अज्ञात चोरो का पता लगाने मे नाकाम है पुलिस,विधायक और टीआई के प्रति लोगो में पनप रहा आक्रोश
Singrauli News- दम है तो पकड लो…जी हां बरगवां में चोरो ने ऐसी चुनौती थाना प्रभारी को दी है..ऐसा इसलिए क्योंकि 25 फरवरी को अज्ञात चोरो ने नीरज दुबे के घर पर हाथ साफ किया था और उक्त घटना को अभी हफ्ते भर भी नही बीते थे कि अज्ञात चोरों ने पम्प और तार पर हाथ साफ कर थाना प्रभारी आरपी सिंह को खुली चुनौती दे डाली।
और पुलिस की निरंकुशता तो देखिए लगातार ओड़गडी गांव मे चोरी की घटना सामने आने के बाद भी पुलिस एक्शन नही ले रही हैै। न जाने किसके दबाव मे पुलिस उदासीन है। हलांकि चौकाने वाली बात तो यह भी है कि देवसर विधायक सुभाष वर्मा भी जनता की समस्या को दर किनार कर रहे है और अपने जुबान पर ताला लगाए बैठे है।

खुली चुनौती के बाद पुलिस निष्क्रिय
Singrauli News- बरगवां थाना अंतर्गत ओड़गडी गांव मे आए दिन चोरिया हो रही है और पुलिस है कि न जाने क्यों कार्यवाही से मुंह मोड रही है। ज्ञात हो कि बिते 25 फरवरी को चोरों ने नीरज दुबे के घर सेघमारी कर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया था वही फरियादी ने अपने पडोसी के ऊपर संदेह जताया था बावजूद पुलिस ने मामले मे कोई रूची नही दिखाई।
Singrauli News- दम है तो पकड लो..? बरगवां टीआई को चोरो ने दी खुली चुनौती
Singrauli News- वही यह मामला अभी गर्म ही था कि 16 मार्च को अज्ञात चोरों ने अनिल गुप्ता के यहा का लगा पम्प और शासकिय खम्बे मे लगे तार को ही ले उड़े। और फरियादी ने लिखित मे अपनी शिकायत थाना प्रभारी को दी लेकिन आज दिनांक तक थाना प्रभारी उक्त चोरियों का सुराग लगाने मे पूरी तरह से नाकाम साबित रहे है।

जनता के निशाने पर TI और विधायक
Singrauli News- जनता को धरती में गाड़ने और झुठे मुकदमे मे फसाने की खुली चुनौती देने वाले बरगवां थाना प्रभारी आरपी सिंह के प्रति जनता मे रोश व्याप्त है। लगातार हो रही चोरियों से आम जनमानस का जीना दुभर है और थाना प्रभारी केवल आश्वासन दे रहे है।भगवान जाने कार्यवाही कब होगी। वही दूसरी ओर थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली से भलि-भांति वाकिफ देवसर विधायक सुभाष वर्मा क्यो मौन है प्रभु जाने विधायक का टीआई से क्या प्रेम है..?
जिस कारण वे जनता से जुडी समस्याओं को नजरदाज कर टीआई के साथ खडे है? यदि साथ नही खडे है तो टीआई को साफ शब्दो मे कार्यवाही करने के निर्देश देने चाहिए फिलहाल तो टीआई और विधायक के प्रति जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है।