Tuesday, March 21, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli News : हाईवा ने पैदल चलते राहगीर को मारा टक्कर,मौके...

Singrauli News : हाईवा ने पैदल चलते राहगीर को मारा टक्कर,मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Singrauli News :सिंगरौली 28 नवम्बर। सरई थाना क्षेत्र के खनुआ नया टोला में एक हाईवा वाहन ने पैदल चलते राहगीर को टक्कर मार दिया। जहां युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने घण्टों तक चका जाम करते हुए आवागमन(traffic) को बाधित रखा। काफी समझाईश के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया गया।

Singrauli News : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक (according to information)सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खण्डाते को सूचना मिली खनुआ नया टोला प्रेम सिंह के घर के पास रात करीबन 8 बजे पैदल जा रहे राजू सिंह पिता अंगद सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष निवासी खनुआ नया को टक्कर मार दी। जहां युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौके से  पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गुस्साये ग्रामीणों को समझाने में लगी रही। काफी जद्दोजहद व समझाईश के बाद किसी तरह से ग्रामीण मानने को तैयार हुए। तब जाकर कहीं जाम को खुलवाया जा सका

Singrauli News : हाईवा ने पैदल चलते राहगीर को मारा टक्कर,मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Singrauli News

Singrauli News : पुलिस ने बताया कि हाईवा वाहन क्र.एमपी 66 एच 2735 के चालक के खिलाफ अंगद सिंह की सूचना पर धारा 174 जाफौ, 279, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर सीएचसी सरई में पोस्टमार्टम उपरांत पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना के बाद से फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं परिजनों को प्रशासन के द्वारा मृतक की पत्नी को 1 लाख रू.का चेक एवं 15 हजार रू.अंतिम संस्कार के लिए राहत राशि दी गयी है

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments