Singrauli News: (VAT News) सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढ़न क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक बेलगाम टिपर ने एक हादसे को अंजाम दे दिया। इस हादसे में 3-4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

Singrauli News: हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बैढन के गैस फैक्ट्री रोड में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बेलगाम टिपर ने इस हादसे को अंजाम दिया। टिपर वाहन इस कदर बेलगाम हो गया था कि वह दो घरों को तोड़ते हुए तीसरे घर को तोड़कर उसमे जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
यह भी पढ़े Singrauli News: बस और ऑटो में भीषण हादसा होने से 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
Singrauli News: तेज रफ़्तार बेलगाम टिपर ने 3-4 लोग को किया घायल,जाने घटना
Singrauli News: बाल-बाल बचे बच्चे व अन्य

Singrauli News: बताया जा रहा है कि जिन घरों को बेलगाम टिपर ने तोड़ा है, उनमें लोग रह रहे थे। ऐसे में इस हादसे में इन घरों के 3-4 लोगो के घायल होने व बच्चो सहित अन्य कुछ लोगों के बाल-बाल बचने की सूचना है। घायलो को इलाज के लिए ले जाया गया है।
Singrauli News: सिंगरौली के आंकड़ों से नाराज हुए CM शिवराज,जानिए पूरा मामला