Singrauli News: सिंगरौली जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके साथ ही ओले भी गिरे है। इस बेमौसम बारिश से जहां किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। वहीं फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।
जिले के खैराही, नगवां, करसुआ समेत कई इलाकों में सुबह से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। दोपहर के वक्त तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे है। कुछ ऐसा ही हाल जिले के चितरंगी ब्लॉक में भी देखने को मिला, यहां भी कई इलाकों में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है।
Singrauli News: बता दें कि जिले के खैराही, नगवां करसुआ समेत जिले के कई गांवों में गेहूं और सरसों की फसल भी पक कर तैयार है। ओलो व तेज हवा की वजह से फसलों में काफी बड़ा नुकसान हुआ है। जिस पौधे पर ओला गिरता है, वह पौधा टूट कर नष्ट हो जाता है।
Singrauli News:तेज बारिश के साथ ओले गिरे, इससे किसानों को बड़ा नुकसान
Singrauli News: साथ ही पकी हुई गेहूं की फसल में पानी भरने और साथ में हवा चलने से गेहूं की फसल गिर जाती है। जिसकी पैदावार 50प्रतिशत से ज्यादा कम हो जाती है। फिलहाल बेमौसम हो रही इस बारिश से लोगों के लिए ठंडक तो वापस जरूर आई है लेकिन अनाज व सब्जियों की फसल में नुकसान भी हो रहा है। फिलहाल अभी भी शहर में बारिश हो रही हैं।
