Singrauli News : बीते 6 माह पूर्व रजमिलान के एक घर में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवर चुराने वाले आरोपी को माड़ा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गए जेवरात भी ज़ब्त कर लिए हैं, जिसे आरोपी ने बड़े शातिर तरीके से अपने घर में गाड़ रखा था।
उक्त मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 14 अक्टूबर को धनवंती साहू के सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर ने घर में रखे करधन, पायल, 2 लॉकेट व मंगलसूत्र कीमती 1 लाख का गहना पार कर दिया था, जिसकी शिकायत फरियादिया ने माड़ा थाने में की थी। इस मामले में फरियादिया धनवंती साहू पति लाले साहू की तहरीर पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 902/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
Singrauli News:एक लाख का माल बरादम, चोर को माड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Singrauli News :सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी ने पदभार ग्रहण करते ही प्रथम क्राइम मीटिंग में पेंडिंग पड़े संपत्ति संबंधित अपराध के खुलासे के तत्काल निर्देश दिए। जिसके बाद निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राजीव पाठक के निगरानी में टीम गठित कर पेंडिंग पड़े मामलों की जांच शुरू की।

Singrauli News :जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी रजमिलान पावर हाउस के समीप सोनू रावत ने चोरी का सामान घर में छुपा रखा है। पुलिस ने उक्त मामले की तफ्तीश में सोनू को गिरफ्त में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी का जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर में गड़ा चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी सोनू रावत पिता शिव प्रसाद रावत उम्र 22 वर्ष निवासी रजमिलान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। चोरी के खुलासे में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के साथ उपनिरीक्षक आर के वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक विनोद मिश्रा, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पांडे, अमित जायसवाल एवं आरक्षक राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।