SINGRAULI NEWS : रिहायशी इलाके में घूसा मगरमच्छ, वन विभाग ने सोन नदी में छोड़ा

0
110
GOOGLE PHOTO

ग्राम पंचायत पड़री रिहायशी इलाके में घूसा मगरमच्छ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ा

सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री के रिहायशी इलाके में घुसा मगरमच्छ जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को दी गई

जानकारी मिलते ही रामसजीवन जायसवाल वन परिक्षेत्राधिकारी कर्थुआ एवं डीके रत्नाकर एवं विनय तिवारी बीट गार्ड धानी के साथ कई बनकर्मी मौकै पर पहुंच कर सोन घड़ियाल अभयारण्य सीधी के अधिकारियों को सूचित किया दोनों टीम पहुंच सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर मगरमच्छ को पड़री रिहायशी इलाके से जिवित पकड़कर बर्दी सोन नदी में छोड़ दिए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई

यह भी पढ़े-

SINGRAULI NEWS- भीषण सड़क हादसा,मोटर साइकिल की टक्कर से दो युवकों की अकाल मौत

SINGRAULI में यहां 16 दिनों से चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना,प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here