Singrauli News: स्वामी विवेकानंद स्टेडियम हिर्रवाह में एयरपोर्ट कप का आयोजन आज शुक्रवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी रहे। जहां द्विवेदी ने एयरपोर्ट कप शुभारंभ करते हुए दोनो टीमों के खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त कर किया।
Singrauli News: जहां 32 टीमें भाग ले रही हैं। यह आयोजन वार्ड क्रमांक 43 हिर्रवाह में आयोजित किया गया है। जहां पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक क्रिकेट टुर्नाेमेंट का आयोजन किया जाएगा। 32 टीमों में जो टीम विजेता होगी उसे 20 हजार और उपविजेता टीम को 10 हजार का पुरूस्कार दिया जाएगा।
Singrauli News: आज शुक्रवार को पहला मैच नौढिय़ा और नवजीवन बिहार के बीच खेला गया। जिसमें नोढिय़ा की टीम 18 रन से विजयी रही। और दूसरा मैच पीपीडब्लू सिंगरोली और जेपी मझौली के बीच खेला गया। जिसमें जेपी मझौली की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। वहीं बताया गया कि मुकाबले का आखिरी मैच नौढिय़ा और जेपी मझौली के बीच खेला गया जो कि प्री क्वार्टर फाइनल मैच था।
Singrauli News: कांग्रेस प्रदेश सचिव ने एयरपोर्ट कप का हिर्रवाह में किया शुभारंभ

Singrauli News: जिसमें जेपी मझौली की टीम दो रन से बिजयी हुई। इस एयरपोर्ट कप के आयोजन में मुख्य रुप से वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद खुर्शीद आलम,पार्षद रामगोपाल कांग्रेस के महामंत्री कृष्णा प्रसाद शर्मा,युका के जिला उपाध्याक्ष मनोज कुमार शाह,आयोजक विकास वैश्य, रविनंदन,आशीष,मिथिलेश,रामसजीवन आकाश सहित कई युवा साथी मौजूद रहे।