Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशsingrauli News: भाजपा चुनाव के लिए तैयार, महाविजय होगी: कांतदेव सिंह

singrauli News: भाजपा चुनाव के लिए तैयार, महाविजय होगी: कांतदेव सिंह

Singrauli News  सिंगरौली। देश में नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये तथा कोर्ट को इसकी सूचना दी जाये। इसके बाद तेजी से चुनावी समीकरण बदले हैं। राजनीतिक पार्टियों में हलचल है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये मप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतिदेव सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव कांग्रेस द्वारा टाले गये थे। भाजपा द्वारा आरक्षण एवं परिसीमन किया गया था और वह चुनाव कराना चाहती थी लेकिन कांग्रेस के द्वारा अदालत में याचिका दायर कर देने के बाद ओबीसी आरक्षण का मुद्दा लंबित हो गया।

Singrauli News  उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली जाकर सालिसीटर के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि आदेश में थोड़ा परिवर्तन हो जाये ताकि चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही लड़ा जाये। लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुये भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

श्री सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में ४८ प्रतिशत ओबीसी मतदाता हैं। २७ प्रतिशत का आरक्षण नीयत था। जिस आयोग को सर्वेक्षण की जिम्मेदारी दी गयी थी उसने ६०० पेज की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा ओबीसी आरक्षण की वकालत की। कांग्रेस पर आराप लगाते हुये भाजपा नेता ने कहा कि चूंकि कांग्रेस हार से भयभीत थी इसलिए चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए कोर्ट में चली गयी। चंद महीनों के कांग्रेस के शासन के दौरान पुन: परिसीमन करवाया गया जिसमें ओबीस वंचित होते दिख रहे थे। इसलिए सत्ता में आने के बाद भाजपा ने परिसीमन तथा आरक्षण को यथास्थिति में पहुंचाया।

Singrauli News   भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के साथ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी ओबीसी हैं। भाजपा के कारण ओबीसी आरक्षण ना मिलने की बात गलत है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि चुनाव के लिए भाजपा तैयार है। नगरीय निकाय तथा पंचायती चुनाव में भाजपा की महाविजय होगी। इन चुनावों में जो प्रत्याशी बनाये जायेंगे उसमें २७ से ३५ प्रतिशत उम्मीदवार ओबीसी से संंबंधित होंगे। पंचायती चुनाव में भी सारे मापदण्डों को देखते हुये ओबीसी को प्राथमिकता दी जायेगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, जिला महामंत्री दिलीप शाह, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, सह प्रभारी नीरज सिंह परिहार, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, महामंत्री उमेश विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष एक्तिस चंद वैश्य उपस्थित रहे।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments