Monday, September 25, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli News:कुम्भकर्णी निंद्रा में सो रही बरगवां पुलिस , चोरो ने लाखो...

Singrauli News:कुम्भकर्णी निंद्रा में सो रही बरगवां पुलिस , चोरो ने लाखो के जेवरात पर किया हाथ साफ

Singrauli News: गाली बाज टीआई की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल ,फरियादी ने एसपी के समक्ष लगायी गुहार

Singrauli News: सिंगरौली जिले से अतिप्रेम करने वाले बरगवां थाना प्रभारी का भगवान जाने ऊर्जाधानी से कब मोहभंग होगा.? चौकाने वाली बात तो यह है कि सैकड़ो की भीड़ में धरती में गाड़ देने और हज़ारो मुकदमे लगाने की खुली धमकी देने वाले थाना प्रभारी आरपी सिंह(RP SINGH) पर कार्यवाही के नाम पर कोरमपूर्ति की गई। खैर इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह है उनकी लचर कार्यप्रणाली।

Singrauli News: बरगवां थाना (Bargwan Thana)अंतर्गत ओड़गडी ग्राम पंचायत के अमिहवाडीह टोला में बीते 25 फरवरी को अज्ञात चोरो ने देर रात सेंध मारकर लाखों के गहने जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गए और पुलिस है कि हाथ पर हाथ रखकर कुम्भकर्णी निंद्रा में सो रही है। फरियादी नीरज दुबे ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि अमिहवाडीह टोले में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व में भी भैस ,मोटर,बिजली के तार सहित अन्य किमती सामान चोरी हो चुके है

इसके बावजूद बरगवां पुलिस (Bargwan Police) निरकुंशता दिखाती है जिस कारण चोरो के हौसले और बुलंद है। और बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे है वही थाना प्रभारी है कि चोरो को पकड़ने का आश्वासन पर आश्वासन देते है करते कुछ नही।

पडोसी पर संदेह , पुलिस नहीं दिखा रही रूचि

Singrauli News: फरियादी नीरज दुबे (Neeraj Dubey) ने अपने शिकायती पत्र में पडोसी आत्माराम पर चोरी का संदेह जाहिर किया है। लेकिन पुलिस है कि जांच व पूछताछ में कोई रूचि नहीं दिखा रही है। लाखो के जेवरात चोरी होने के बाद नीरज दुबे व उनका परिवार चिंतित और परेशान है और बरगवां थाना प्रभारी है कि अपनी ही धुन में मस्त है। भगवान जाने उनकी नींद कब टूटेगी और क्षेत्र की जनता की परेशानिया कब नज़र आएगी। फिलहाल अपने इस कार्यप्रणाली के लिए सिर्फ साहब ही बदनाम नही हो रहे है बल्कि विधायक महोदय को भी जनता अब कोसने लगी है।

Singrauli News

देवसर विधायक की वजह से बढ़ा मनोबल..?

Singrauli News: जब सैंया भए कोतवाल… फिर डर काहे का.. जी हां बिल्कुल ऐसी ही स्थित नजर आ रही है। लोगो ने की बात माने तो साहब का मानना है कि देवसर विधायक सुभाष वर्मा (Shubhas Varma) खुश है तो दुनिया जहान से क्या लेना देना। सूत्र बताते हैं कि विधायक सुभाष वर्मा (MLA SHUBHAS VARMA) के वजह से साहब के हौसले बुलंद हैं..? क्योंकि ट्रांसफर-पोस्टिंग की बागडोर तो राजनेताओं के ही हाथ में होती है और भला जब विधायक जी खुश है तो जनता क्या करेगी..? अब विधायक कितना साथ है ये तो वही जाने लेकिन आम जनमानस में चर्चा का विषय तो यही है। यदि ऐसे लोगो को संरक्षण नही है तो जनता में यह बात स्पष्ठ करना चाहिए क्योंकि इसमें विधायक की भी छवि धूमिल हो रही यदि थोड़ा बहुत भी संरक्षण है तो जनता 6-7 महीने बाद जवाब देगी।

Singrauli News: तत्कालीन घटना जिसमें टीआई आरपी सिंह ने एक घटना से आक्रोशित लोगों सड़क पर प्रदर्शन कर रहे और थाना प्रभारी को कुछ इस कदर गुस्सा आया कि लोगों को कहा कि जमीन में गाड़ दूंगा और इतनी मुकदमें कायम करूँगा की सात पुस्तो तक याद रखोगे। इतनी बड़ी बात पर भी देवसर विधायक (Mla Devsar) ने अपनी जुबान पर ताला लगा कर रखा था। अब देखना यह होगा कि नीरज दुबे के यहां हुई चोरी का खुलासा होता है या फिर अन्य मामलो कि तरह यह भी कब्र में दफन हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments