Singrauli News: सिंगरौली पुलिस द्वारा मानव दुर्व्यापार और महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी अपराध रोकने एवं इस विषय में जागरूकता हेतु स्वयं सेवी संस्था नारी शक्ति एक नई पहल के साथ दिनांक 01.10.2022 को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अमलोरी में चेतना जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति एक नई पहल संस्था की फ़ाउंडर प्रेसिडेंट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट डॉ नूपुर धमीजा ने बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी दी गई।
Singrauli News: कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीतला यादव ने मानव दुर्व्यापार, महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति घटित हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु बचाव पर प्रकाश डालकर साइबर सिक्योरिटी एवं यातायात संबंधी जानकारी दी गई। स्वयं सेवी संस्था नारी शक्ति एक नई पहल के सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री शशिपाल सिंह, सम्पर्क अधिकारी श्री
Singrauli News: विनोद कुमार एवं श्रीमती सुषमा वर्मा द्वारा बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस के चेतना अभियान में स्वयं सेवी संस्था नारी शक्ति एक नई पहल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में चेतना अभियान में अपनी सहभागिता दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चेतना अभियान नवरात्रि के नौ दिनों तक चलाया जायेगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं को महिला संबंधी अपराधों एवं रोकथाम के संबंध में जागरुक किया जावेगा।
Singrauli News

Singrauli Newsकार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका तथा छात्र-छात्रा, नारी शक्ति एक नई पहल संस्था के सिंगरौली अध्यक्ष श्री शशिपाल सिंह, सम्पर्क अधिकारी श्रीमती सुषमा वर्मा एवं श्री विनोद कुमार सिंह तथा महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीतला यादव, सउनि आई पी सिंह, प्रधान आरक्षक बेला सिंह एवं प्रधान आरक्षक रवि सिंह उपस्थित रहें।