Tuesday, March 21, 2023
Homeखरी-खरी/मुद्दे की बातSingrauli News: रामविशाले के इशारे पर देखिये किस तरह रात के अंधरे...

Singrauli News: रामविशाले के इशारे पर देखिये किस तरह रात के अंधरे में गेंहू में डाला जा रहा पानी..?

Singrauli News मामले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान में,जांच टीम गठित

रामविशाले को बर्खास्त कर कार्यवाही की उठी मांग, मामला हिर्रवाह का

Singrauli News अनोखी आवाज़। गेंहू का वजन बढ़ाने के लिए गर्मी के दिनों में बोरियो में पानी डालने का यह कोई नया मामला नही है इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से वीडियो वायरल हो चुके है और कार्यवाही भी हुई है। लेकिन इस बार का मामला सिंगरौली जिले के गेहूं खरीदी केंद्र हिर्रवाह का है जहां समिति प्रबंधक राम विशाले शाह के इशारे पर उसके कर्मचारी रात के अंधेरे में गेहूं की बोरियों में पानी डालते नजर आ रहे हैं। और यह वीडियो अनोखी आवाज न्यूज़ के कैमरे में कैद हो गया। जहां कलेक्टर ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि समिति प्रबंधक रामविशाले शाह के ऊपर जल्द ही कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

कलेक्टर ने लिया संज्ञान

अपनी मनमानी और हठधर्मिता के लिए आए दिन सुर्खियों में बने रहने वाले राम विशाले शाह के नए कारनामे के बाद चहुँओर थू-थू हो रही है क्योंकि वहीं गेहूं राशन दुकानों के माध्यम से गरीब व्यक्तियों के घर जाता है और उसी गेहूं में राम विशाले शाह के इशारे पर उसके कर्मचारी रात के अंधेरे में पानी डालते हैं। खाना की अनोखी आवाज की टीम ने उक्त घटना के बारे में जब कलेक्टर को अवगत कराया तो जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए एक टीम गठित कर जांच जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Singrauli News अधिकारियों को साधने में जुटा विशाले

अपने ऐसी करतूतों के लिए इससे पहले भी कई मामलों में बर्खास्त हो चुके रामविशाले के क्षेत्र निरहुआ में गेहूं की बोरियों में पानी डालने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है वही कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए जांच टीम गठित कर दी है अब ऐसे में राम बसाले जांच टीम के पीछे पीछे घूम रहा है और उन्हें साधने के चक्कर में लगा है। सूट तो यहां तक बताते हैं कि मोटी रकम लेकर उन्हें मना रहा है कार्यवाही न करें अब देखना यह होगा कि उक्त मामले में जांच की क्या कार्यवाही करती है।

https://anokhiaawaj.com/click-here-to-watch-shilpi-raj-new-daily-video-sh/
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments