Tuesday, May 23, 2023
Homeमध्यप्रदेशSingrauli News: राखड़ का परिवहन खुले वाहनो में करने परिणाम स्वरूप व्यापक...

Singrauli News: राखड़ का परिवहन खुले वाहनो में करने परिणाम स्वरूप व्यापक स्तर पर प्रदूषण का फैलाव,पढ़े पूरी खबर

Singrauli News: सिंगरौली 11 मई। बीते समय में एनजीटी के तल्खी के बाद कोल परिवहन को त्रिपाल से ढककर य बंद वाहनों में ही किए जाने का फरमान जारी किया गया था। साथ ही कोयले वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण रखने के लिए स्पीड गवर्नर लगाने के साथ वाहनों पर चालक का नाम, वाहन स्वामी का नाम एवं मोबाइल नंबर आदि अंकित करने की रणनीति बनी थी। परंतु प्रसाशन का यह आदेश केवल कागज में ही सिमट के रह गया था। परिणाम स्वरूप आए दिन खुले में हो रहे कोल परिवहन से बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन ने इस मुद्दे पर मंत्रणा की है।

Singrauli News: जिले में बढ़ते औद्योगिकरण के फलस्वरूप भारी वाहनों के अत्यधिक आवागमन के साथ-साथ विभिन्न कोयला खदानों से रेलवे साईडिंग एवं विद्युत उत्पादन परियोजनाओं तक कोयले का परिवहन, राखड़ का परिवहन खुले वाहनो में करने परिणाम स्वारूप व्यापक स्तर पर प्रदूषण का फैलाव होता है जिसके रोकथाम एवं राष्ट्रीय हरित अभिकरण नई दिल्ली के द्वारा दिये गये निर्देशो का जिले में शत- प्रतिशत पालन कराने के साथ-साथ कोल परिवहन के संबंध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पूर्व में जारी किये गये हैं।

Singrauli News

Singrauli News: जिला प्रशासन की नजर में ज्यादातर कोल परिवहन करने वाले वाहनों में स्पीड गवर्नर लग चुके हैं। लेकिन हकीकत यह है कि कोल परिवहन करने वाले वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। मतलब, सिर्फ कागजों में स्पीड गर्वनर लगे हंै। अगर वाहनों में स्पीड गवर्नर लगे होते तो उनकी स्पीड २५ किमी प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होती। यही वजह है कि किलर रोड यानी परसौना मार्ग पर कोल परिवहन कर रहे ट्रेलर वाहनों से हादसे होते रहते हैं।

Singrauli News: बस और ऑटो में भीषण हादसा होने से 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

Singrauli News : राखड़ का परिवहन खुले वाहनो में करने परिणाम स्वरूप व्यापक स्तर पर प्रदूषण का फैलाव,पढ़े पूरी खबर

Singrauli News: जिनका काठोरता से पालन कराने के लिए कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के उपस्थिति में जिले में कार्यरत एनटीपीसी, एनसीएल एवं अन्य औद्योगिक कम्पनियों, रेलवे प्रबंधक धनबाद, प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर, एनटीपीसी गडरवार थर्मल प्लांट, कोटा थर्मल पावार, बीना थर्मल पावर सहित अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ कोल परिवहन कर्ताओ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित संबंधितो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि कोल परिवहन करने वाले सभी वाहनो में स्पीड गवर्नर जीपीएस अनिवार्य, टू अवे कैमरा लगायें। साथ ही वाहनों को अच्छी गुणवत्ता के तिरपाल से ढककर निर्धारित स्पीड के अनुसार ही कोयले का परिवहन करें।

Singrauli News: उन्होंने एनसीएल के विभिन्न परियोजना प्रबंधकों को निर्देश दिये कि कोल परिवहन साईटो में सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित करायें, ताकि वाहनों की निगरानी की जा सके कि उनके द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है की नही। उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर कोल परिवहन करने वाले वाहनों की जॉच करें कि इनके द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है की नही। कलेक्टर ने रेलवे मण्डलो से आये रेलवे विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि रेलवे कोल साईडिंग पर समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराये।

Singrauli News

Singrauli News: जबकि सड़क मार्ग से कोल परिवहन न किए जाने से संबंधी आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने जारी किया था। बता दें कि माजन मोड़, परसौना मोड़, जयंत तिराहा समेत समूचे ऊर्जांचल में सड़क मार्ग से कोल परिवहन किया जा रहा है। बरगवां से परसौना मोड़ होते हुए बंधौरा स्थित एस्सार पॉवर प्लांट से भी कोल परिवहन किया जा रहा है।

Singrauli News:कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर ने 180 आवेदको की सुनी समस्याएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments