Singrauli News: 23 जुलाई। सीबीएससी ने 22 जुलाई को शैक्षिक सत्र 2021-22 की कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। डी-पॉल स्कूल विंध्यनगर के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर चाल्र्स केसी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के विज्ञान संकाय में 44 छात्रों तथा कामर्स में 44 छात्रों का नामांकन किया गया था। इस वर्ष परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें में विज्ञान संकाय के प्रतिभावान छात्र अंशु पाल ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं शिवांश तिवारी ने 94.6 प्रतिशत अंक, गौरव कुमार पाण्डेय ने 93.6 प्रतिशत अंकों को अर्जित किया।
बालिकाओं में स्नेहा सिंह ने 91 प्रतिशत अंको के साथ कामयाबी को प्राप्त किया। विद्यालय के वाणिज्य संकाय की निष्ठावान छात्रा खुशी मिश्रा ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्या कुशवाह दूसरे स्थान पर, 92.2 प्रतिशत अंकों के साथ पूजा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 91.8 प्रतिशत के साथ अनन्या पाण्डेय, मानसी सिंह ने 90.8 प्रतिशत अंक तथा कीर्ति शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
प्रधानाचार्य फादर चाल्र्स केसी ने सभी छात्रों को उनकी शिक्षा के प्रति निष्ठा, अटूट परिश्रम से प्राप्त अभूतपूर्व सफलता पर छात्रों तथा उनके माता-पिता को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। पूरा विद्यालय परिवार छात्रों के प्रदर्शन को लेकर अत्यधिक हर्षित हैं। छात्रों ने अपने परीक्षा परिणाम से सबको प्रफुल्लित कर दिया है।
डी-पॉल का सौ फीसदी रहा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम,किंजल ने 98.40 प्रतिशत हासिल किया अंक

सीबीएससी के सत्र 2021-22 के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। हर वर्ष की तरह इस सत्र में भी डी पॉल विद्यालय के छात्रों ने अपनी कामयाबी से विद्यालय का नाम रोषन किया। इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर चाल्र्स केसी ने बताया की इस वर्ष दसवीं में 119 छात्र परीक्षा में बैठे थे तथा परिणाम शत-प्रतिषत रहा है।
लगभग 28 छात्रों ने 90 प्रतिषत से ऊपर अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। होनहार और गुणी छात्रा किंजल शुक्ला ने 98.40 प्रतिषत अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सफलता के सोपान चढ़ते हुए 97.80 प्रतिशत के साथ दिव्यानी सिंह बघेल, 96.60 प्रतिषत के साथ श्रेया पाण्डेय, अंकित कुमार तिवारी 96 प्रतिशत, श्रेया पाठक और हर्ष गुप्ता 95.80 प्रतिशत, ऋतुराज पटेल 95.40 प्रतिशत,चंदा मिश्रा और सौरभ धर द्विवेदी ने प्राप्त किये।
95.20,कीर्ति सिंह ने 93.80 प्रतिशत, प्रभाकर विश्वकर्मा ने 93.60 प्रतिशत,हरिओम गुप्ता और स्वाति द्विवेदी ने प्राप्त किए 93.40 प्रतिषत,मिष्ठी अग्रवाल ने 93.20 प्रतिशत,अल्का झा ने 93 प्रतिशत, ओम सिंह ने 92.60 प्रतिशत, तुषार पाण्डेय 92.40 प्रतिशत, यशकर सोनी और श्रील ने प्राप्त किए 92.20 प्रतिशत, रितुल कुमार ने 91.60, देवांश गुप्ता ने 91.40 प्रतिशत, जाह्नवी सिंह 91.20 प्रतिशत,लव गौतम ने 90.60, सचिन कुमार पाण्डेय 90.40, नंदिता बैस 90.20,रिया वर्मा 90 प्रतिशत,अरुषी मिश्रा 89.80 तथा क्षतिज त्रिपाठी ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
छात्रों की अपार सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर चाल्र्स केसी ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी होनहार छात्रों, उनके अभिभावको तथा अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी तथा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनकी यह सफलता उनके अथक परिश्रम और माता-पिता तथा गुरुजनों के आशीर्वाद का परिणाम है। डी पॉल परिवार सदा उनके हित के लिए तत्पर रहेगा।
Related Articles