Tuesday, March 21, 2023
Homeखरी-खरी/मुद्दे की बातSingrauli News- SP साहब सरपंच के इस कांड के बाद मैं कही...

Singrauli News- SP साहब सरपंच के इस कांड के बाद मैं कही का नही रहा, कार्यवाही कीजिये

अनोखी आवाज़ Singrauli News। एसपी साहब खुटार सरपंच बालमुकुंद परिहार के इस कृत्य से हम कही के नही रहे मेरे नाबालिक बेटे की जिंदगी बर्बाद हो गई,आप कार्यवाही कीजिये। दरअसल मामला कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार चौकी का है जहां बीते 8 मई 2022 को बालमुकुंद सिंह परिहार ने एक युवक और एक युवती की बाजार में ही विवादित शादी कराई थी,और फ़ोटो वीडियो शोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लंबा चौड़ा ज्ञान भरा पोस्ट किया था।

singrauli nerws,anokhi aawaj

Shilpi Raj का नया **दाई वाला वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें, Shilpi Raj New MMS Video

अब यह शादी श्री सिंह के गले मे फ़ांस बनती दिख रही है क्योंकि लड़के के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत देकर बताया कि साहब मेरा बेटा महज 16 वर्ष का है और जिस महिला से सरपंच ने शादी कराई है उनकी उम्र करीब 32 साल है, इतना ही नहीं महिला की पूर्व में तीन शादियां भी हो चुकी है। ऐसे में खुटार सरपंच ने दबाव बनाकर शादी करवा दिया।और शादी होने के बाद अगले ही दिन लड़का घर में रखे जेवर और नकदी लेकर फरार हो गया है।

Singrauli News बाल कल्याण समिति करेगी जांच

खुटार दक्षिण टोला निवासी कमलेश शाह पिता रामदास शाह ने उक्त घटना की शिकायत बाल कल्याण समिति में भी की है जहां समिति एक टीम गठित कर मामले की जांच कर रही है।आगे श्री शाह ने आरोप लगाया कि खुटार सरपंच ने दबाव बनाकर मेरे बेटे की शादी 32 वर्ष की महिला से करवा दी है जिससे हम कहीं के नहीं रहे। ऐसे में खुटार सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments