Singrauli news: सरई थाना क्षेत्र के जमगड़ी तिराहा में एक हाईवा वाहन क्र.एमपी 66 एच 2803 खड़ी कर हाईवा चालक व परिचालक तगाड़ी में कोयला(coal) जलाकर तापते हुए दोनों तरफ का शीशा बंद कर सो गये। जिससे कोयले की जहरीली गैस(gas) के कारण दोनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस(police) ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुट गयी है.
Singrauli News: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सरई को आज मंगलवार तकरीबन 6 बजे सूचना मिली की एक हाईवा(hywa) वाहन क्र.एमपी 66 एच 2803 जमगडी तिराहा में खड़ा है। दो ब्यक्ति हाईवा चालक व परिचालक एक तगाड़ी में कोयला(coal) जलाकर आग ताप रहे थे। हाईवा के अन्दर तगाड़ी रख कर वाहन के दोनों तरफ के कांच बंद कर सो गये थे। कोयला(coal) के जहरीले धुएं से दोनों की मौत हो गई.
Singrauli News: कोयले के जहरीले धुएं से 2 युवकों की मौत
Singrauli News: बता दें कि सूचना पर थाना सरई पुलिस घटना स्थल पहुच मृतक रावेन्द्र सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 22 वर्ष एवं जगदेव सिंह पिता धनुकधारी सिंह उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी लामीदह थाना सरई के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पीएम सीएचसी सरई में कराने के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है
