Tuesday, September 26, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli News :58 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ 02...

Singrauli News :58 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ 02 आरोपियों गिरफ्तार

Singrauli News : कोतवाली वैढ़न के खुटार चौकी क्षेत्र अंतर्गत खुटार चौकी पुलिस ने 58 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।


Singrauli News : मिली जानकारी के अनुसार खुटार चौकी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि- निखिल राय पिता प्रेम नारायण राय एवं दीपक शर्मा पिता रवि चंद्र शर्मा निवासी खुटार के साथ मिलकर एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64 एजे 9123 से अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ की शराब लेकर ग्राम परसौना कन्वेयर बेल्ट नहर के पास से बैढ़न तरफ बिक्री करने के लिए जाने वाले हैं, सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर समस्त आज्ञा पारक नियमों का पालन करते हुए, हमराह स्टाफ के साथ दबिश दी गई, जो 58 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब एवं मोटरसाइकिल आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई।

Singrauli News : आरोपियों से नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम निखिल राय पिता प्रेम नारायण राय उम्र 24 वर्ष निवासी डॉक्टर ओपी राय कॉलोनी बैढ़न एवं दीपक शर्मा पिता रविचंद्र शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म0प्र0) का होना बताया जिनसे महुआ शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 0266/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय बैढ़न के समक्ष पेश किया जाएगा।

Singrauli News :58 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ 02 आरोपियों गिरफ्तार

Singrauli News

Singrauli News : इस कार्यवाही में बैढ़न कोतवाल- अरुण कुमार पांडेय के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार (उपनिरीक्षक)- अभिषेक पांडेय के द्वारा सहायक उपनिरीक्षक- आर0डी0 वर्मा, प्रधान आरक्षक- राय सिंह, गुलाब सिंह, अशोक प्रताप सिंह, आरक्षक- सुमित अर्मा, दशरथ मांझी, सैनिक- रावेंद्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

https://anokhiaawaj.in/singrauli-news-bribery-case-came-to-light-in-womena/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments