Singrauli Crime News: 22 सितम्बर जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरहा में गत 19 सितम्बर आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल होने गये युवक की नेवाड़ से गला घोंटकर हत्या करने वाले आरोपी को धर दबोचते हुए पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है.
Singrauli Crime News:उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश, एएसपी एवं एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने किया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 19 सितम्बर को थाना जियावन में फरियादी हरीराम बैगा पिता भुअर बैगा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम सरहा ने सूचना दिया कि मेरा बेटा मुन्नीलाल बैगा ग्राम सरहा के मनधारी बैगा के घर में आयोजित छठी के कार्यक्रम में शामिल होने गया.
Singrauli Crime News:जहां अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है। उक्त सूचना पर पुलिस ने धारा 302 ताहि का मामला पंजीबद्ध कर मौके से पुलिस स्टाफ घटना स्थल को सुरक्षित करने के लिये रवाना हुई तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं सीन आफ क्राईम यूनिट सिंगरौली दी गई.
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा अज्ञात आरोपी की पहचान कर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेने के कड़े निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम ने तप्तरता से अमल करते हुए घटना स्थल एवं आस-पास के ग्रामों से जानकारी ली गई.
Singrauli Crime News : महिला के विवाद को लेकर युवक की हुई थी निर्मम हत्या,जियावन पुलिस ने किया पर्दाफास
Singrauli Crime News:इसी दौरान जनचर्चा से ज्ञात हुआ कि मृतक मुन्नीलाल बैगा गांव के ही हीरालाल बैगा की पत्नी को लेकर पुराना विवाद था आरोपी द्वारा मृतक को पूर्व में समझाईश दी गई थी, किन्तु मृतक उसकी बातों को अनसुना कर देता था। इसी बात को लेकर एक दूसरे के प्रति काफी आक्रोश था इसके पश्चात संदेही हीरालाल बैगा पिता होरिल बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सरहा को घेराबंदी कर दस्तयाब कर घटना के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसने मृतक के गले में नायलान की नेवाड़ से गला घोंटकर मृतक की हत्या कर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

Singrauli Crime News:उक्त अंधी हत्या की गुत्थी सुुलझाने में निरी.कपूर त्रिपाठी, उनि प्रदीप सिंह, एनपी तिवारी, सउनि रामनरेश पटेल, सुरेश वर्मा, प्रआर अनिल वर्मा, प्रआर आशीष द्विवेदी, राजबहोर रावत, चा.प्रआर रामसुन्दर विश्वकर्मा, आर. शिवभान सिंह,गौतम कुमार, नायक देवलाल सिंह एवं एफएसएल टीम व अन्य की भूमिका सराहनीय रही.