Thursday, June 8, 2023
HomeसिंगरौलीSingrauli crime News:लालच में अंधा बेटा निकला माँ का हत्यारा, पुलिस ने आरोपी...

Singrauli crime News:लालच में अंधा बेटा निकला माँ का हत्यारा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Singrauli crime News:12 सितम्बर को लंघाडोल थाना क्षेत्र के झलरी गांव में 60  वर्षीय वृद्धा सोनकुंवर सिंह गोड़ की हत्या हो गयी थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लंघाडोल पुलिस ने तफ्तीश प्रारंभ की। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि मृतका के बेटे ने ही मुआवजे की राशि उसके भाईयों को न मिले इस कारण उसने अपनी माँ की हत्या कर दी। लंघाडोल पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलाशा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Singrauli crime News:मिली जानकारी के अनुसार लक्षनधारी सिंह गोंड पिता स्व. शिवबालक सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी झलरी थाना लंघाडोल का दिनांक 12/09/2022 को रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी मां की मृत्यु अज्ञात कारणों से हो गई है। सूचना पर थाना लंघाडोल में मर्ग क्र. 27/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम किया जाकर जांच में लिया गया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम, डाग स्काट टीम एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया।

बाद सम्पूर्ण पंचनामा कार्यवाही की गई मृतिका सोनकुंवर सिंह गोंड पति स्व. शिवबालक सिंह गोंड उम्र 60 वर्ष का पी.एम. डा. राजेश सिंह पी.एच.सी. लंघाडोल द्वारा किया गया। डाक्टर के द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु किसी व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या करना लेख किया गया ।

Singrauli crime News:वहीं थाना लंगाडोल में अप. क्र. 258/2022 धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तब पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर की सतत् निगरानी मे थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरीक्षक बालेन्द्र त्यागी द्वारा विवेचना की गई।

Singrauli crime News: दौरान विवेचना परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर कथन लेख किए गए एवं आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित की गई विवेचना अनुक्रम में पाया गया कि मृतिका सोनकुंवर सिंह के नाम से करीब 30-32 एकड जमीन व घर ग्राम झलरी में है।

जिसका भू-अर्जन एपीएमडीसी कंपनी के द्वारा किया गया था परंतु किसी कारणवस मुआवजा की राशि नहीं आई है। जिसका कोर्ट केश विचाराधीन है। मृतिका सोनकुंवर सिंह के समस्त दस्तावेज व रिकार्ड मृतिका का छोटा लडका मोहन सिंह अपने पास रखता था एवं चाहता था कि मुआवजा का सारा पैसा मुझे मिले।

Singrauli crime News:लालच में अंधा बेटा निकला माँ का हत्यारा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Singrauli crime News: दिनांक 11/09/2022 को मृतिका सोनकुंवर सिंह अपने छोटे लडका मोहन सिंह के घर से अपने समस्त दस्तावेज व रिकार्ड ले आई थी। तब मोहन सिंह को लगा कि अब मां का मुआवजा आएगा तो मां मुआवजा का सारा पैसा सभी भाइयों में बांट देंगी और मुझे कम पैसा मिलेगा।


Singrauli crime News:इसी कारण मोहन सिंह उसी दिन दिनांक 11/09/20222 को मां के पास कागजात व रिकार्ड लेने के लिए गया तो वहां पर मां ने कागजात देने से मना कर दिया तो मोहन सिंह अपनी मां से लडाई झगडा कर उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और वहां से कुछ दस्तावेज लेकर फरार हो गया। बाद आरोपी के द्वारा जुर्म को स्वीकार किया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

Singrauli crime News
Singrauli crime News

Singrauli crime News:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी. बालेन्द्र त्यागी, सउनि कमलेश प्रजापति, ज्ञानेन्द्र पटेल, परमहंस पाण्डेय, प्र.आर. रामनरेश प्रजापति, संतकुमार प्रजापति आर. पुष्पराज सिंह, फतेह बहादुर सिंह, नीरज सिंह, राहुल खजूरिया, आविद कुरैसी, संतोष राठौर, चिंटू सिंह, दिलेन्द्र यादव व दिवाकर सिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments