Singrauli Crime News : सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत काम गांव में बीते दिवस छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ इसके बाद मामला इतना गरमा गया कि खूब लाठी डंडे चले।
Singrauli Crime News :काम गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक की हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर में भर्ती विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी पुलिस
Singrauli Crime News :कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत काम गांव में बीते दिवस छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ इसके बाद मामला इतना गरमा गया कि खूब लाठी डंडे चले। जहां इस दौरान एक पक्ष गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस फरियादी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया शीला साकेत पति बद्री साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम काम चौकी सासन अपने भाई सुनील साकेत के साथ थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराई कि मेरे पड़ोसी विनोद वैश्य जो मेरे घर आकर लाईट बनाने का काम करता था । उसका घर में आना-जाना लगा रहता था । 10-15 दिन पहले मेरा मंगलसूत्र कहीं खो गया था तो मैं तलास करती रही।
Singrauli Crime News : पता चला की विनोद वैश्य मेरा मंगलसूत्र ले गया है । तब मैं विनोद से बोली की आप मेरा मंगलसूत्र ले गये हो,वापस कर दो। इस पर वह बोला की मैं तुम्हारा मंगलसूत्र नही ले गया हूं। मुझ पर झूठा आरोप मत लगाओ। इसी बात को लेकर 29 मार्च की दोपहर झगड़ा विवाद, गाली-गलौच करने लगा। तब मेरे पति बद्री साकेत आकर उसे मना किये कि गाली-गलौच मत करो। इस पर वह गुस्से में आकर मेरे पति को भी अश्लील गाली गलौच व जान से मार डालने की धमकी देते हुये मेरे पति बद्री साकेत को लाठी डण्डा से मारपीट करने लगा। उसी समय विनोद की माँ भी आ गई।
Singrauli Crime News :काम गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,एक की हालत गंभीर,ट्रामा सेंटर में भर्ती ,जांच में जुटी पुलिस

Singrauli Crime News : वह भी मारपीट करने लगी । तब मेरा लडक़ा किशन साकेत भी बीच बचाव करने आया तो उसे भी मारपीट किये। मारपीट में मेरे पति के सिर,पीठ, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई है एवं लडक़ा किशन के दाहिने हाथ में चोट आया है। घटना को विजेन्द्र साकेत एवं मेरी लडक़ी सोनम साकेत देखी है। पति को ज्यादा चोट होने की वजह से जिला अस्पताल बैढन में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,506,34 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।