Singrauli CBI Raid: सीबीआई ने जिले के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के मैनेजर आर मीणा और उनके साथी कर्मचारी मनदीप को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मैनेजर ने सिविल के एक बिल को पास करने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद सीबीआई ने मैनेजर के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी कर कागजातों को खंगालने मे जुटी है
Singrauli CBI Raid:जबलपुर CBI टीम ने की कार्रवाई जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार की शिकायत पर सिंगरौली पंहुची जबलपुर की सीबीआई टीम ने रविवार को दोपहर छापेमारी की. आर मीणा जयंत में स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के प्रशासनिक विभाग एवं सिविल विभाग में मैनेजर पद पर पदस्थ है. सीबीआई मैनेजर के कर्मचारी मनदीप गुप्ता को अपनी गिरफ्त में लिया है.अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है.
Singrauli CBI Raid:2 लाख रुपए की डिमांडसिंगरौली जिले के नेहरू चिकित्सालय में सिविल डिपार्टमेंट में पदस्थ आर मीणा ने एक बिल पास करने को लेकर 2 लाख रुपए की डिमांड थी. जिसको लेकर फरियादी ने मीणा के खिलाफ सीबीआई जबलपुर में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जिसमें पहली किस्त के एवज में 50 हजार रूपए दिए जाने के दौरान सीबीआई की टीम ने आर मीणा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई टीम उनके कार्यालय और निवास स्थान कागजात बरामद किए गए हैं जिनको टीम खंगालने में जुटी हुई है
Singrauli CBI Raid:देखिये किस तरह CBI ने NCLके एक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथो पकड़ा

Singrauli CBI Raid:जांच कर होगा खुलासा छापेमारी को लेकर जबलपुर सीबीआई एसपी से ने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर जबलपुर टीम यहां आई है, और मैनेजर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. आवास एवं कार्यालय दोनों से कागजात बरामद किए गए हैं जिनकी जानकारी निकाली जा रही है जैसे ही कार्यवाही पूरी होगी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा