Monday, June 5, 2023
HomeसिंगरौलीSINGRAULI:17 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किया गया पात्र...

SINGRAULI:17 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किया गया पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा लाभ:कलेक्टर

SINGRAULI: केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर लाभ प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान नगर निगम के वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों में शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को लाभ वितरित किये जायेगा।

SINGRAULI:शिविर के सफल संचालन हेतु नियुक्त किय गये सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं के लाभ वितरण के संबंध में विधिवत् प्रशिक्षण उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली ऋषि पवार एवं निगमायुक्त आर.पी.सिंह के उपस्थिति में लोक सेवा प्रबंधक रमेंश पटेल के द्वारा दिया गया।

SINGRAULI:प्रशिक्षण के दौरान इस आशय से अवगत कराया गया कि शासन की 33 योजनाओं के लाभ से जिन पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा एवं उनके आवेदन पत्र प्राप्त होंगे उन्हे विधिवत निर्धारित किए गए पोर्टल पर दर्ज करना होगा।साथ ही शिविर के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा इस आशय के निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है जिसका आप सभी पालन करना सुनिश्चित करेंगे ।

SINGRAULI:श्री पटेल ने बताया की शिविर का आयोजन दो चरणों में होगा जिसमें प्रथम चरण का शुभारंभ 17 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगा दूसरे चरण की तिथि तय होने पर शीघ्र अवगत कराया जाएगा, उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान दिए जा रहे फार्मेट के अनुसार योजनावार हितग्राहियों का नाम एवं उनका समग्र आई डी, मोबाईल नं., पता अंकित किया जाना सुनिश्चित करायें।

SINGRAULI:17 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक शिविर आयोजित किया गया पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा लाभ:कलेक्टर

SINGRAULI:दिव्यांगों को वितरित कियें जायेंगे उपकरण- शिविर के दौरान पात्र पाए गये दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किये जाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश दिये गये है जिसका पालन किया जाना सुनिश्चित करें।प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया की 17 सितम्बर को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत एवं पंचायतों में वृहद स्तर पर महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से वृक्षारोपण भी किया जाएगा, जिसके लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित क्षेत्र के सचिव एवं रोजगार सहायक को अवगत करायें।

https://anokhiaawaj.in/pm-modi-birthday-news-on-the-birthday-of-primevv/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments