Wednesday, September 27, 2023
Homeखरी-खरी/मुद्दे की बातसिंगरौली: आख़िरकार नींद से उठे जिम्मेदार कोल माफियाओं पर अब तक ...

सिंगरौली: आख़िरकार नींद से उठे जिम्मेदार कोल माफियाओं पर अब तक की बड़ी कार्यवाही

कनई व डगा में अवैध रूप से भंडारित 7000 मीट्रिक टन कोयला खनिज विभाग ने किया जप्त, मामला दर्ज

सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर आर आर मीना के निर्देशन में खनिज , राजस्व व पर्यावरण विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बरगवां क्षेत्र के ग्राम कनई व डगा में बिना किसी वैधानिक अनुमति के भंडारित दो कोयला संग्रहण ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर कुल 7 हजार मीट्रिक टन कोयला जप्त किया है। उक्त संयुक्त  द्वारा दो दिन से की जारी लगातार  ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध कोयला भंडारण व संग्रहण कर्ताओ के बीच हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गयी है। 

यह भी पढ़े- सिंगरौली- कलेक्ट्रेट में घुसकर हंगामा करने वाले करीब आधा सैकड़ा शिव सैनिकों पर मुकदमा पंजीबद्ध,देखे लिस्ट

उक्ताशय की जानकारी में सिंगरौली खनिज अधिकारी ए के राय ने बताया कि बरगवां  रेलवे साइडिंग  के नजदीक ग्राम डगा स्थित  निजी  भूमि पर  संगीता सेल्स प्रा. लिमिटेड के पास से भंडारित  4000 मीट्रिक टन कोयला व ग्राम कनई में एमपीपीजीसीएल फर्म द्वारा भंडारित 3000 मीट्रिक टन कोयले को जप्त किया गया है। खनिज अधिकारी  श्री रॉय के अनुसार उक्त भंडारण कर्ता कंपनियों द्वारा  बिना किसी वैधानिक अनुमति के कोयले का भंडारण किया गया था  और भंडारित  कोयला परिसर क्षेत्र में पर्यवारण एवं प्रदूषण के रोकथाम हेतु विंड ब्रेकिंग वाल, पानी छिड़काव एवं हानिकारक पानी निकासी आदि हेतु कोई  उपाय नही पाए गए इसके अलावा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन भी नही करना पाया गया। खनिज अधिकारी

यह भी पढ़े- बस 10 हजार रुपये देकर घर लाएं होंडा एक्टिवा स्कूटर, फिर हर महीने बेहद मामूली किस्त

श्री रॉय ने बताया कि उक्त कंपनियों द्वारा एनसीएल सिंगरौली से कोयला क्रय कर  बरगवां रेलवे साइडिंग के नजदीक बिना वैध अनुमति के भंडारण करने हेतु कार्यवाही की गई है। दो कोयला भंडारण कर्ता कंपनी के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध(खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2006 के  तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि उक्त अमले द्वारा ग्राम पंचायत नोढिया में 8 कोयला संग्रहण कर्ता कंपनियों से 41 हजार 500 मीट्रिक टन कोयला जप्त कर संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। डीएम सिंगरौली के निर्देशन में कोयला भंडारण कंपनियों के खिलाफ जारी कार्यवाही के दूसरे दिन शुक्रवार को की गई कार्यवाही में सिंगरौली जिला खनिज अधिकारी ए के रॉय,मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  सिंगरौली क्षेत्रीय  अधिकारी डॉ नीरज वर्मा, खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी के साथ बरगवां के प्रभारी तहसीलदार, कनई व डगा के हल्का पटवारी, रेलवे स्टेशन के अधीक्षक , विभागीय अमला सहित अन्य शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments