Thursday, May 25, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलGulabjamun Recipe: मिल्क पाउडर से बनाएं स्वादिष्ट गुलाबजामुन,तो देखिये ये रेसिपी

Gulabjamun Recipe: मिल्क पाउडर से बनाएं स्वादिष्ट गुलाबजामुन,तो देखिये ये रेसिपी

Gulabjamun Recipe: अगर आप मिल्क पाउडर से बने टेस्टी से गुलाबजामुन बनाना चाहते है,तो देखिये ये

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे आप कई तरह से बना सकते हैं. मीठा खाने के शौकीन अधिकतर लोगों को गुलाब जामुन खाना पसंद होता है. तो लीजिए आज जानिए मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने का तरीक
Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के शौकीन लोगों का गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना अधिकतर पसंद होता है. गुलाब जामुन एक ऐसी स्वीट डिश है जिसे आप कई तरह से बना सकते हैं. तो लीजिए आज जानिए मिल्क पाउडर से गुलाब जामुन बनाने का पूरा तरीका

मिल्क पाउडर से बनाये गुलाब जामुन,Milk Powder Gulab Jamun,How to Make Gulab  Jamun With Milk Powder - YouTube
Gulabjamun Recipe

Gulabjamun Recipe: अगर आप मिल्क पाउडर से बने टेस्टी से गुलाबजामुन बनाना चाहते है

गुलाब जामुन बनाने की सामग्री:
दो कप मिल्क पाउडर
तीन चम्मच मैदा
आधा कप दूध (फुल क्रीम)
चुटकीभर बेकिंग पाउडर
घी तलने के लिए

चाशनी के लिए :
एक कटोरी चीन
चीनी
डेढ़ कप पानी
आधा चम्मच इलाइची पाउडर
चुटकीभर केसर

गुलाब जामुन बनाने की विधि:

  • सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में 2 चम्मच घी डालकर गर्म करने के लिए
    रखें.
  • घी के गर्म होते ही इसमें दूध डालकर धीमी आंच पर रहने दें.
  • जब दूध और घी मिक्स हो जाए तब एक कप मिल्क पाउडर डालकर मिक्स करें और चलाते हुए पकाएं.
    मिश्रण के पैन छोड़ने पर गैस बंद कर दें और इसे एक बर्तन में निकालकर रख लें.
  • मिश्रण में 2 बड़े चम्मच मैदा डालकर अच्छी तरह से मैश करते हुए इसे चिकना
    होने तक मसलते रहें. अगर जरूरत हो तो थोड़ा दूध डाल सकते हैं.
  • अब इस मिश्रण का थोड़ा सा भाग लेकर गोलाकार शेप बना लें.
  • इसी बीच चाशनी बनाने के लिए मीडियम आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबलने के लिए रख दें.
  • चाशनी को अच्छे से पकाकर इसमें इलायची पाउडर और केसर डालकर आंच बंद कर दें.
  • मीडियम अंच में एक पैन में घी डालकर गर्म करें.
  • घी के गरम होते ही इसमें गुलाब जामुन डालकर धीमी आंच पर तल लें.
  • गुलाब जामुन के हlka ब्राउन होते ही इसे चाशनी में डाल दें.
  • सारे गुलाब जामुन तलकर चाशनी में डाल दें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें.
  • तैयार है गुलाब जामुन. ठंडा या गर्म जैसे चाहे वैसे खाएं और खिलाएं

LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए

Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत

Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री

Agnipath Scheme : रक्षा मंत्री ने “अग्निपथ योजना का किया” ऐलान, 4 साल के लिए सेना में युवाओं को मिलेगी नौकरी

Panchayat Raj Vibhag Bharti 2022 : 10वीं 12वीं पास के लिए 22250 पदों पर निकली भर्ती, देखे पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments