Kiran Kher Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर आज अपना 70 वा जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें कि किरण खेर और अनूप अनुपम खेर एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और दोनों बॉलीवुड के काफी ही रोमांटिक कपल में एक माने जाते हैं।
किरण खेर बॉलीवुड की काफी अच्छी मा ने जाती है और उन्होंने कई फिल्मों में अच्छी मां का किरदार भी फिल्माया है उन्होंने करीब 34 फिल्मों और 6 टीवी शोज में काम किया है.

हम जानते हैं कि आप भी किरण खेर (Kiran Kher) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की प्रेम कहानी का दिलचस्प किस्सा जरूर जानना चाहेंगे। आपको बता दें कि किरण खेर अनुपम खेर से शादी से पहले शादीशुदा थी और वहीं दूसरी तरफ अनुपम खेर भी शादीशुदा थे।
दरअसल किरण खेर और अनुपम खेर की मुलाकात पहली बार चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों चंडीगढ़ में थिएटर का हिस्सा हुआ करते थे और उस समय दोनों में गहरी दोस्ती थी।
उस समय दोनों को यह नहीं पता था कि दोनों को प्यार हो जाएगा लेकिन धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया।
शादी के 5 साल बाद पति से हुईं अलग
खबरों के मुताबिक साल 1980 में किरण फिल्मों में काम पाने की तलाश के लिए मुंबई आ गईं।
जहां उन्हें गौतम बेदी नाम के एक बिजनेसमैन से प्यार हो गया था. गौतम बेदी और किरण ने शादी कर ली और शादी के बाद किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया।
लेकिन जब उन्हें अनुपम खेर से प्यार हो गया तब उन्होंने अपने पति गौतम वेदी को तलाक दे दिया और उधर अनुपम खेर ने भी अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। किरण खेर के बेटे सिकंदर को अनुपम खेर ने अपना नाम दिया हालांकि किरण खेर और अनुपम खेर के कोई अपनी शादी के बाद औलाद नहीं हुई।
LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए
Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत
Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री