Success Story : अक्सर आपने ऐसा कहते हुए सुना है कि अगर इंसान चाहे तो अपने मेहनत के नाम पर कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है. प्रतिभा है अक्सर उम्र या किसी भी देश को देख कर नहीं आती है बल्कि किसी इंसान के अंदर टैलेंट होता है तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है.
उत्तराखंड के चंपावत जिले में यशवंत चौधरी नाम के छोटे से उम्र के लड़के ने कमाल कर दिखाया है. उन्हें पहली ही नौकरी एक दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी (multinational company Tesla Giga) में करोड़ों रुपये के सालाना पैकेज के साथ मिली है.
यशवंत चौधरी ने काफी कम उम्र में यह बड़ा मुकाम हासिल करके से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अपने जिले का नाम रोशन किया है और एक मिसाल कायम कर दिया है.
यशवंत को महज 24 साल की उम्र में 23 करोड़ रुपये (30 लाख डॉलर) से अधिक का पैकेज मिला है. युवा इंजीनियर यशवंत को जर्मनी की टेस्ला गीगा कंपनी में वरिष्ठ प्रबंधक की नौकरी मिली है.
बेंगलुरु में अगस्त से प्रशिक्षण के बाद नवंबर में उन्हें बर्लिन में काम करने का अवसर मिलेगा. कारोबारी शेखर चौधरी के बेटे यशवंत ने पिथौरागढ़ से बीटेक करने के बाद 2020 में गेट में 870वीं रैंक हासिल की थी.
कहा कि 23 जुलाई तक वह ऑनलाइन काम करेंगे और उसके बाद अगस्त में उन्हें उनका बेंगलुरु में काम करने का मौका मिलेगा.
Success Story : कई राजनीतिक पार्टियों ने दिया बधाई –
यशवंत का कहना है कि उनका शुरू से ही सपना एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने का रहा है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा सकें और आगे चलकर यह अनुभव उन्हें देश में ही किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालने में काम आ सके. आपको बता दें कि जसवंत के कामयाबी की बधाई कई राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता भी दे रहे हैं.
LIC Share Price: LIC के शेयर में आया चढ़ाव,खरीदोगे तो फायदे में रहोगे,जानिए
Smartphone :- आ गया है ब्रांडेड स्मार्टफोन्स मार्केट में बवाल मचा रहे है देखे इनके फीचर्स,कीमत
Dal Makhani :-घर में बनाये रेस्टोरेंट जैसी स्वादिस्ट दाल मखनी,जाने पूरी विधि,सामग्री