Sidhi News:सीधी मुख्यालय से महज कुछ दूर ही आनन्द महोत्सव अंतर्गत उत्सवों का मेला 13 से 15 जनवरी 2023 तक सोन नदी के किनारे इन्टेक वेल के पास ग्राम कुर्वाह में आयोजित किया जा रहा है।

Sidhi News:जिला स्तरीय आनन्द मेले में एडवेन्चर स्पोर्ट्स के तहत पैरा सेलिंग, हाट एयर बैलून, बम्पर वोट एवं जिपलाइन की गतिविधियां होगी।
मेले के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है, टीम द्वारा सेटअप जमा कर ट्रायल रन पूर्ण कर लिया गया है। जिसका क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर ने शुभारंभ कर दिया
इसके साथ ही अन्य मनोरंजन मेला गतिविधियां, भोजन के स्टाल, स्थानीय उत्पाद की दुकान, पतंगबाजी तथा पर्यटन स्थलों का विवरण भी उपलब्ध रहेगा।
Sidhi News:मेले का आरंभ 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगा। मेला प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। मेले का आयोजन जिला पुरातत्व-पर्यटन-संस्कृति परिषद सीधी द्वारा किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी जिला पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद ने बताया कि जिले में पहली बार एडवेन्चर स्पोर्टस गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
यह गतिविधियां पूरे सुरक्षात्मक उपायों के साथ आयोजित की जायेंगी। उन्होने बताया कि इन गतिविधियों का शुल्क भी न्यूनतम रखा गया है। उन्होने जिलवासियों से आनन्द महोत्सव में सहभागिता की अपील की है।
Sidhi News: सीधी मुख्यालय से महज कुछ दूर ही आनन्द महोत्सव अंतर्गत उत्सव मेला का हुआ शुभारंभ

Sidhi News:इस मेले का आज क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ला कलेक्टर साकेत मालवीय सहित कई लोगों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया विधायक कलेक्टर सहित अपने अमले के साथ नौका विहार का आनंद लिया।