Shilpa Shetty – शिल्पा शेट्टी नोरा फतेही डांस: बॉलीवुड में जब भी खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस की बात होती है तो इस लिस्ट में Shilpa Shetty शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही का नाम आता है।
खूबसूरती के अलावा फिटनेस और डांस भी कई हैं। ऐसे में अगर बॉलीवुड की ये दोनों टॉप एक्ट्रेस एक साथ एक ही स्टेज पर नजर आती तो क्या होता। हाँ यह सही है

डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर शिल्पा सेठी डांस और नोरा फतेही डांस को टक्कर देते देखा गया है। जी दरअसल इस शो में शिल्पा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘निक्मा’ के प्रमोशन के लिए को-स्टार्स अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेट्टा के साथ शो में पहुंची थीं. ऐसे में शिल्पा और नोरा ने पॉपुलर गाने ‘बाबूजी जरा धीरे छोलो’ पर डांस किया.
जज नीतू कपूर और मरजी पेस्टिनजियो ने भी डांस का लुत्फ उठाया। निर्माताओं ने इसका प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। Shilpa Shetty वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग नोरा-शिल्पा के डांस का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
जैसा कि वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि शिल्पा सेठी ने ‘बाबूजी जरा धीरे छोलो’ में डांस करना शुरू कर दिया है। उनके बैकग्राउंड में शोबिज कंटेस्टेंट भी हैं।
इस दौरान Shilpa Shetty शिल्पा रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं। वहीं वह ब्लू कलर की ड्रेस में अपने डांसिंग मूव्स दिखाती नजर आईं. नीतू कपूर और मार्गी दोनों ही मैच का लुत्फ उठाते नजर आए।
शिल्पा सेठी कुंद्रा इन दिनों अपनी फिल्म निकम्मार का प्रमोशन कर रही हैं और वह स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका खूबसूरत चेहरा सामने आया है, जहां वह साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
हसीना को हर तरह के कपड़े बेहद पसंद हैं। इंडो वेस्टर्न टच खासतौर पर उनके कपड़ों में जान डालने का काम करती है। हम आपको बताना चाहेंगे कि निकम्मा फिल्म 17 जून को रिलीज होने जा रही है.
Cancelled Train – सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने आज 200 ट्रेनों को किया कैंसिल, कई ट्रेनों के बदले रूट्स
Aadhaar Card – आपके आधार से कितने मोबाइल नंबर हैं लिंक? ऐसे देख सकते हैं पूरी लिस्ट