Share Market :- अडानी के 9 रूपये के इस स्टॉक ने बनाया करोड़पति, निवेशक हुए मालामाल
Adani Ke Is Share Se Niveshak Huye Malamal :- Share Bazar के विषय में एक कहावत बहुत मशहूर है कि पैसा खरीदने और बेचने में नहीं है बल्कि इंतजार करने में है। सोच-समझकर से किया गया छोटा सा निवेश भी आपको मालामाल बना सकता है। इसका एक बड़ा उदाहरण Adani Enterprises के Share हैं।
Share Market :– कंपनी के Share का भाव 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 221 गुना की उछाल देखने को मिली। इस मल्टी-बैगर स्टाॅक ने अपने निवेशकों को 20 साल में 22 हजार प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर Adani Enterprises Share
अगर हम साल 2022 के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाएं तो देख पाएंगे कि इस दौरान यह स्टाॅक 1717 रुपये के लेवल से बढ़कर 2082 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान करीब 21% की उछाल शेयरों में देखने को मिली है।वहीं, बीते एक साल के दौरान अडानी एंटरप्राइजेज कंपनी के शेयर का भाव 1500 रुपये के लेवल से बढ़कर 2082 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।5 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत महज 130 रुपये थी।
1500 % का उछाल 1500 % jump
तब से अबतक इसमें 1500 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, 10 साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की 222 रुपये थी तब से अबतक इसमें 850% की उछाल देखने को मिली है। अगर दस साल और पीछे जाएं तो कंपनी के शेयर की कीमत 9.41 रुपये से बढ़कर 2082.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है। यानी 22000% की उछाल देखने को मिली है।
निवेश पर कितना मिला रिटर्न What is the return on investment
इस साल की शुरुआत में जिस किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 1.21 लाख रुपये हो गया है। वहीं, एक साल पहले का एक लाख निवेश आज के समय में 1.40 लाख रुपये हो गया है।
जिस किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस स्टाॅक पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न बढ़कर आज 16 लाख रुपये हो गया है। 20 साल पहले जिसने इस स्टाॅक पर भरोसा जताया होगा उसका रिटर्न आज के समय में बढ़कर 2.21 करोड़ रुपये हो गया होगा।
Sahara India: सहारा के निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए क्या है नियम
Rahul Gandhi: ED अफसर से राहुल गाँधी ने किया सवाल,जानिए पूरी खबर
विक्की कौशल ने विदेश में कर ली दूसरी शादी,कैटरिना है परेशानी में,जानिए पूरी सच्चाई
Smoky Corn Recipe: रोटी और पराठे के साथ बहुत लाजवाब लगती है स्मोकी कॉर्न,जानिए विधि