Wednesday, September 27, 2023
Homeराष्‍ट्रीयShare Market: शेयर मार्केट ऐसे इंजीनियर जिनके कदम रखते ही,शेयरों की...

Share Market: शेयर मार्केट ऐसे इंजीनियर जिनके कदम रखते ही,शेयरों की बदल गयी काया,पढ़िए डिटेल

Share Market: हर्षा इंजीनियर्स (Harsha Engineers) के IPO ने शेयर मार्केट में आज धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी के शेयम डेब्यू के साथ निवेशकों को मालामाल कर गए हैं। जहां एक तरफ लगातार चौथे सत्र में शेयर बाजार की खराब शुरुआत हुई है। वहीं दूसरी तरफ हर्षा इंजीनियर्स के IPO के 36 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 444 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। सुबह 10.25 पर कंपनी के शेयर लिस्टिंग प्राइस से 6.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 474.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

कैसा प्री-ओपनिंग सेशन?

Share Market:हर्षा इंजीनियर्स के IPO के प्री-ओपनिंग (Pre-Opening Session) सेशन के दौरान ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। सुबह 9.10 बजे बीएसई (BSE) में कंपनी के शेयर 22.70 प्रतिशत की प्रीमियम के साथ 404.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, बता दें, हर्षा इंजीनियरिंग के आईपीओ को 74.70 प्रतिशत गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

Share Market: शेयर मार्केट ऐसे इंजीनियर जिनके कदम रखते ही,शेयरों की बदल गयी काया,पढ़िए डिटेल

Share Market
photo by google

कब आया था कंपनी का आईपीओ?

Share Market:इस कंपनी का आईपीओ 14 सिंतबर से 16 सितंबर 2022 तक खुला था। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से ₹300 करोड़ ओएफएस के जरिए था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 45 शेयरों का रखा था।

photo by google

Share Market:अहमदाबाद स्थित कंपनी के संचालन से राजस्व वित्तीय वर्ष 2022 के लिए 51.24 प्रतिशत बढ़कर ₹1321.48 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 के लिए ₹873.75 करोड़ था। इंजीनियरिंग कारोबार से संचालन से इसके राजस्व में वृद्धि के कारण, जबकि कर के बाद लाभ वित्तीय वर्ष 2021 के लिए 45.44 करोड़ से वित्तीय वर्ष 2022 के लिए 102.35 प्रतिशत बढ़कर 91.94 करोड़ हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments