Share Market:तेजी से रफ़्तार पकड़ने के बाद फिर डाउन हुआ शेयर बाजार,जानिए कोन सा अंक टुटा सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले। एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 54,515 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 48 अंक या 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 16,288 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। लेकिन ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रही और एक घंटे के भीतर ही दोनों सूचकांक लाल निशान पर आ गए।

जानिए कोन सा अंक कितने पर टुटा
फिलहाल, बीएसई का सेंसेक्स 280 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 70 अंक फिसलकर 16,200 के स्तर से नीचे आ गया है। बता दें कि बाजार खुलने के साथ लगभग 840 शेयरों में तेजी दिखी, 574 शेयरों में गिरावट आई और 117 शेयर अपरिवर्तित रहे। इससे पहले सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 54,365 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी सूचकांक 62 अंक की गिरावट के साथ 16,240 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच बता दें कि बीते तीन दिनों की गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को 11.4 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीन दिनों बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 248.3 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया।
MP Patwari Bharti 2022:पटवारी के 5 हजार पदों पर निकली बम्पर भर्ती जानिए कैसे आवेदन करे
Health Tips: मन को शांत! रखने के लिए करे ये उपाय
Vivo T1 Pro 5G भारतीय बाजार में धमक, अभी लेने पर मिल रहे हैं कई ऑफर्स
Fruit For Heat Stroke: गर्मियों में जरूर पिएं इस सख्त फल का जूस, कड़ी धूप में भी नहीं लगेगी लू
Weight Loss Tips: इस मसाले को खाने से कम होगा वजन, पेट और कमर पर दिखने लगेगा असर