Monday, June 5, 2023
Homeधर्मShami Plant Totka: शमी के पौधे से करे ये उपाय,घर में आएगा...

Shami Plant Totka: शमी के पौधे से करे ये उपाय,घर में आएगा सुख-समृद्धि, जाने उपाय

Shami Plant Totka: Astro Tips: शमी के पौधे से करे ये उपाय, नहीं पड़ेगी शनि-राहु की बुरी नजर, जाने उपाय हिन्दू ज्योतिष शास्त्र अपना ही एक विशेष महत्त्व है। इसके साथ ही ब्रम्हांड में उपस्थित सभी सभी ग्रहों का प्रभाव मनुष्य के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ता है. इन सभी ग्रहों में शनि और राहु क्रूर और पापी ग्रह माने जाते हैं. आपको बता दे की शनि ढाई साल में अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में व्यक्ति को अपनी जिंदगी में एक न एक बार शनि की इस महादशा का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपायों को बताया गया है. इन्हीं में से एक शमी के पेड़ की पूजा का उपाय जो खोलेगा बंद किश्मत के ताले।

भगवान शिव का प्रिय है शमी का पौधा



Shami Plant Totka: ज्योतिष शास्त्रों के और हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनि देव का संबंध शमी के पौधे से हैं. ऐसा माना जाता है की अगर नियमित रूप से शमी के पौधे की पूजा की जाए, तो शनि देव के साथ-साथ भगवान शिव को भी प्रसन्न किया जा सकता है. शमी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही, घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायता करता है। आइये जाने इसके खास उपाय

Shami Plant Totka: शमी के पौधे से करे ये उपाय,घर में आएगा सुख-समृद्धि, जाने उपाय


शनि राहु के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए करे ये उपाय


Shami Plant Totka:अगर आपकी कुंडली में शनि और राहु दोष व्याप्त है तो इसके दुष्प्रभावों को कम करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे से संबंधित एक उपाय के बारे में वर्णन किया है. आप को बस करना यह है की शनिवार या फिर सोमवार के दिन शमी की टहनी पर लाल रंग का कलावा बांध दें. इसके साथ ही न्याय के देवता शनि देव से सुख-समृद्धि, खुशहाली की कामना करते रहें. इस उपाय को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का धन और ऐश्वर्य के साथ खुशाल जीवन का आशीर्वाद देते है।

राहु की स्थिति को मजबूत करता है


ज्योतिष शाश्त्र के जानकारों का कहना है की शमी के पेड़ में लाल रंग का कलावा बांधने से भी व्यक्ति की कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत को मजबूत बनता है. साथ ही, यह व्यक्ति के जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभावों को काम करने में सहायता करता है।

इस स्थान पर लगाए शमी का पौधा

Shami Plant Totka


Shami Plant Totka:अगर आप भी अपने घर में शमी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर के मुख्य द्वार के दाएं ओर लगाना बेहद शुभ माना गया है. अगर घर के बाहर जगह नहीं है, तो आप इसको घर की छत की दक्षिण दिशा में लगा सकते है इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होंगी।

इस दिन लगाए शमी का पौधा
Shami Plant Totka:अपने घर में आप शमी का पौधा शनिवार के दिन या फिर विजयदशमी के दिन लगाए तो यह बेहद शुभ फल देता है. इन दिनों में शमी का पौधा लगाने से घर में सुख-समृद्धि के साथ शनिदेव और शिव जी की असीम कृपा बनी रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments