Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशबीएचयू में PHD के लिए युवा पत्रकार रंजीत राय का चयन

बीएचयू में PHD के लिए युवा पत्रकार रंजीत राय का चयन

ऊर्जांचल। “मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।” युवा पत्रकार रंजीत राय का काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग से PHD करने के लिए चयन हुआ है। पिछले दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से पीएचडी काउंसलिंग के लिए आए तमाम छात्रों के बीच ऊर्जांचल के युवा पत्रकार रंजीत PHD में प्रवेश की सूचना से जिले के मीडिया बंधुओं में हर्ष व्याप्त है। फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

सिंगरौली और सोनभद्र जिले में विगत लगभग 4 वर्षों से रंजीत राय सक्रिय रुप से पत्रकारिता में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और विभिन्न सम सामाजिक मुद्दों व भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर कलम से आवाज उठाने के लिए रंजीत राय की एक अलग पहचान है। आज के परिवेश में जब चारों तरफ पत्रकारों की डिग्री को लेकर वह श्री हुई है, ऐसे में युवा पत्रकार का देश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बीएचयू में PHD के लिए चयन सुकून भरा है।

https://anokhiaawaj.com/after-the-shilpi-raj-mms-scandal-the-fourth-video/

रंजीत राय ने अपना पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की डिग्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही प्राप्त किया है और कुछ दिन पूर्व ही यूजीसी नेट क्वालीफाई किया था। मूलतः बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले रंजीत राय बचपन से मेधावी छात्र रहे हैं और जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव के बीच पत्रकारिता में नई पहचान के लिए सदैव प्रयासरत हैं।

युवा पत्रकार रंजीत राय को करीब से जानने वाले बताते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला ना हारना, उनकी पहचान है। जीवन में एक दुर्घटना के दौरान दिव्यांग हो चुके रंजीत राज ने अपनी प्रबल इच्छा के दम पर ही बीएचयू से पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद यूजीसी नेट में सफलता प्राप्त करते हुए पत्रकारिता विभाग में PHD के लिए प्रवेश प्राप्त किया है।

New Scorpio लांच होते ही फोटो ही फोटो हुई लीक, फोटोज देख के दिल खुश हो जायेगा,देखिए पूरी लुक

New Mahindra Bolero लॉन्च हुई,मॉडल देख हो जाओगे दीवाने,फीचर्स उड़ा देंगे होश,जानिए क्या है खाश

urfi javed ने जानवरो की खाल से बनाये अंडरगारमेंट्स,पैरो में कपडा लपेटे समंदर किनारे बिखेरा हुस्न का जलवा

Old Coin Sell: यह पुराने सिक्के और नोट, अगर है तो आप भी हो सकते है मालामाल, जानिए कैसे

urfi javed ने जानवरो की खाल से बनाये अंडरगारमेंट्स,पैरो में कपडा लपेटे समंदर किनारे बिखेरा हुस्न का जलवा

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments