नई दिल्ली: सेकेंड हैंड बाइक (Second hand bike) की खरीदारी करनी हैं यह खबर आपके लिए है। यहां देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor Plus) को इस साइट पर बेहद ही कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। नई स्प्लेंडर के लिए आपको 70000 से ऊपर की कीमत चुकानी पड़ती है, पर वही सेकंड हैंड बाइक आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाती है।
अगर आपको नई बाइक लेनी है और उस पर बैंक लोन चाहिए तो आपको बहुत से क्राइटेरिया से गुजरना होगा। जिसमें आपकी सैलरी और सिविल स्कोर देखा जाता है, अगर यह कम हुए तो आपको लोन नहीं मिलेगा। इसलिए इन सभी झंझट से बचने के लिए लोग अब सेकंड हैंड बाइक खरीदते है, इसमें उन्हें अच्छी डील भी मिलती है।
Second hand bike Hero Splendor Plus बाइक
बेहतरीन माइलेज बाइक Hero Splendor Plus लोहे के दाम में मिल रही है। 2017 मॉडल इस बाइक को 5 साल हुए है, इसमें इसने 55,000 किलोमीटर का सफर तय किया है। बाइक की कंडीशन बहुत ही अच्छी हैं और यह फर्स्ट ओनर बाइक है। हीरो स्पलेंडर को Carandbike.com साइट पर डाला गया है। यह बाइक का ब्लैक एंड एक्सेंट एडिशन है। इसे दिल्ली में रजिस्टर कराया गया है। अगर आपको भी इस बाइक में इंटरेस्ट है तो साइट पर जाकर इसकी पूरी डिटेल्स ले सकते है।
बाइक खरीदने का प्रोसेस
इस सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर (Second Hand Hero Splendor Plus) को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले साइट पर जाना होगा। वहां दिए मैन्यू में आपको यूज्ड बाइक सेक्शन सेलेक्ट करना होगा यहां आपको बहुत से बाइक के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आप चाहे तो यहां अपने पसंद की कंपनी और बाइक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
बाइक के मॉडल को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने बजट के हिसाब से फिल्टर अप्लाई करना होगा। इस प्रोसेस के बाद आपके इस स्क्रीन पर बहुत सी बाइक्स की लिस्ट आ जाएगी। इनमें से आपको जो भी बाइक पसंद हो उस पर क्लिक कर सेलर और बाइक की पूरी डिटेल लेनी होगी। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बाइक को बिना देखे एडवांस में कोई भी पेमेंट ना करें।
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Old coin – अगर आपके पास ये सिक्का है, तो आप पा सकते है 10 लाख, निचे इस नंबर पर कॉल करे?
Solar Eclipse 2022: इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव
MP Rewa News- बाबा ने कमरा बंद कर लूट लिए आबरू,चीखती चिल्लाती रही लेकिन नहीं छोड़ा,रीवा की घटना
Mp Breaking News Hindi: कौन है रेप का आरोपी Mahant sitaram ,पढ़िए क्या बोले कमलनाथ
E-SHRAM CARD: ई-श्रम कार्ड धारकों के खाते में आने वाले हैं इतने रुपये पढ़िए पूरी जानकारी