Seafood King Crab Farming: केकड़े पालन से होंगी धनाधन कमाई, जानिए कैसे करे इसका पालन और क्या है इनकी खुराक केकड़े पालन से होंगी धनाधन कमाई, जानिए कैसे करे इसका पालन और क्या है इनकी खुराक आपने मुर्गी पालन, बकरी पालन, और बहुत से पालन देखे होंगे पर आज जो हम बात कर रहे है, केकड़ा पालन के बारे में अब केकड़ा पालन कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Seafood King Crab Farming: केकड़ा जिसे क्रैब्स भी कहा जाता है ये एक समुद्री खाद्य पदार्थ है. इसे ना सिर्फ भारत में ही बल्कि दुनिया के कई देशों के लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. इसके खाने के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं. बीते कुछ दशकों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में केकड़े की अच्छी खासी मांग बढ़ी है.

Seafood King Crab Farming: अब आपको इसके पालन के बारे में बताये तो मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहा जा सकता है. इस प्रक्रिया के तहत खेतों में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कर इसमें क्रैब्स यानी केकड़े छोड़ दिए जाते हैं, लेकिन इससे पहले क्रैब्स सीड को छोटे कंटेनर या खुले पानी के बक्से में डाला जाता है. जिसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ दिया जाता है. फिर केकड़े यहाँ बड़े होते है बाद में इनको पकड़ के बाजार में बेचने भेज दिया जाता है.
केकड़े की खुराक
Seafood King Crab Farming: अब केकड़े की खुराक की बात करे तो केकड़े को खाने के लिए चारे के रूप में प्रतिदिन ट्रैश मछली, नमकीन पानी में पायी जाने वाली सीपी या उबले चिकन अपशिष्ट उन्हें उनके वजन के 5-8% की दर से दे सकते है. इसके साथ ही आप जो लोग मछलियां बेचते है उनका वेस्ट या सुकट चारे के रूप में डाल सकते हैं. यह थी केकड़े की खाने की जानकारी।
Seafood King Crab Farming: आज ही शुरू करे मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहा केकड़ा पालन कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते,जानिए कैसे करे पालन
केकड़े से मुनाफा
Seafood King Crab Farming: अब बात केकड़े की फार्मिंग से मुनाफे की करे तो विदेश तथा घरेलु बाजार में मड केकड़ों की अच्छी खासी मांग रहती है । क्रैब्स की क्वालिटी के अनुसार इंटरने शनल बाजार में केकड़ों की 8 से 25 अमरीकी डॉलर तक कीमत मिल जाती है.
Seafood King Crab Farming: इसके खाने के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं. बीते कुछ दशकों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में केकड़े की अच्छी खासी मांग बढ़ी है. यही वजह है कि एशियाई देशों में केकड़े की खेती के नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. ऐसे में किसान केकड़ा पालन का व्यवसाय शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Seafood King Crab Farming: यहां आपको बता दें कि इसकी खेती में कम लागत लगती है और इससे मुनाफा अच्छा खासा लिया जा सकता है. ऐसे में केकड़ा पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले केकड़ा पालन कैसे करते हैं ये जानना होगा. तो बता दें कि केकड़ों की खेती कई विधि के तहत की जाती है.
क्रैब फार्मिंग
Seafood King Crab Farming: मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहा जा सकता है. इस प्रक्रिया के तहत खेतों में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कर इसमें क्रैब्स यानी केकड़े छोड़ दिए जाते हैं, लेकिन इससे पहले क्रैब्स सीड को छोटे कंटेनर या खुले पानी के बक्से में डाला जाता है. जिसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ दिया जाता है