Wednesday, May 31, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलSawan Vrat Recipe: सावन के व्रत में फलाहार के लिए बनाएं चटपटी...

Sawan Vrat Recipe: सावन के व्रत में फलाहार के लिए बनाएं चटपटी साबूदाना टिक्की, नोट करें ये टेस्टी रेसिपी

Sabudana Tikki: सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न् करने के लिए उनके भक्त सोमवार का व्रत और पूजन करते हैं। इस व्रत के दौरान फलाहार करने के लिए ज्यादातर घरों में व्रत के आलू, फल और साबूदाना बनाकर ख

Top Ten Tasty Recipes Of All Time - YouTube
Sawan Vrat

Sabudana Tikki: सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न् करने के लिए उनके भक्त सोमवार का व्रत और पूजन करते हैं। इस व्रत के दौरान फलाहार करने के लिए ज्यादातर घरों में व्रत के आलू, फल और साबूदाना बनाकर खाया जाता है। अगर आप भी हर बार की तरह यही नॉर्मल चीजें फलाहार के लिए बनाकर बोर हो चुके हैं तो इस बार ट्राई करें खस्ता साबूदाना टिक्की। साबूदाना की ये टिक्की न सिर्फ खाने में टेस्टी और हेल्दी होती है बल्कि यह पचने में हल्की होती है। तो आइए देर किस बात की जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है ये टेस्टी साबूदाना टिक्की रेसिपी ।

साबूदाना टिक्की बनाने के लिए सामग्री-
-साबूदाना 500ग्राम
-ऑयल डेढ़ कप
-उबला आलू 2
-हरी मिर्च 3
-धनिया पत्ता आधा कप
-सेंधा नमक स्वादानुसार
-लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच
-मूंगफली आधा कप

साबूदाना टिक्की बनाने का तरीका-
साबूदाना टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को अच्छी तरह धोकर 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें। साथ ही दूसरी तरफ आलू भी उबालने के लिए रख दें। जब साबूदाना अच्छी तरह से भीगकर थोड़ा फूल जाए तो उसका पानी छानकर अलग कर लें। अब एक बड़े बर्तन में उबले हुए आलू लेकर उन्हें अच्छी तरह मैश कर लें।

इसके बाद इसमें भूनी हुई कूटी मूंगफली, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ती, लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और भीगा हुआ साबूदाना अच्छी तरह मिला लें। अब कढ़ाई में तेल गर्म कर लें। अब साबूदाना और आलू के मिश्रण से बनी छोटी-छोटी टिक्की तेल में सुनहरी और कुरकुरी होने तक डीप फ्राइ करें। आप इन टिक्कियों को मूंगफली की चटनी या फिर दही के साथ भी गर्मा गर्म सर्व कर सकते हैं।

Nag Panchami 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्यौहार,क्या है इस त्यौहार का महत्व पूरी खबर

KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस

आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक

50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे

Insurance Policy For Dog : चिंता न करे अब कुत्तो की भी होगी बिमा पॉलिसी, तबियत बिगड़ने पर या चोरी होने पर मिलेगा इतना पैसा…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments