Sunday, May 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशSariya Rate Update:सरिये के दाम पकड़ सकते है फिर से रफ़्तार,3000 प्रतिटन...

Sariya Rate Update:सरिये के दाम पकड़ सकते है फिर से रफ़्तार,3000 प्रतिटन तक बड़े भाव

Sariya Rate Update:सरिये के दाम पकड़ सकते है फिर से रफ़्तार,3000 प्रतिटन तक बड़े भाव,सरिया की कीमत घटने के बाद अचानक सरिया की मांग बढ़ गई थी। लेकिन उत्पादन में कमी यानी किल्लत के चलते लोहा बाजार फिर गरम हो गया है। हफ्तेभर में ही सरिया की कीमतों में तीन हजार रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हो गई है। रिटेल बाजार में सरिया की कीमतें एक बार फिर से 65 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गई हैं। हालांकि फैक्ट्रियों में सरिया 62 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। इससे पहले जून के पहले हफ्ते में सरिया की कीमतें 60 से 61 हजार रुपये प्रति पहुंच गई थी और इसकी कीमतें 55 हजार रुपये प्रति टन पर आने की बात की जा रही थी।

पंजाब: सरिया के दाम 3000 रुपये प्रति टन और घटे, सीमेंट भी हुआ सस्ता, जाने  आज का रेट - Daily Samvad
Sariya

राजधानी में दस दिन पहले बाजार में कमजोर मांग के चलते सरिया की कीमतों में उतार आ गया था। अब बढ़ोतरी देखी जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले दिनों कीमतें घटने के बाद बाजार में सरिया की मांग में अचानक बढ़ोतरी होने लगी थी। मांग में आई इस बढ़ोतरी की तुलना में उत्पादन काफी कम है, क्योंकि प्लांटों द्वारा इन दिनों अपने उत्पादन में 30 प्रतिशत तक की कमी कर दी है।

इसका असर ही इन दिनों बाजार में दिखने लगा है। कारोबारी सूत्रों का कहना है कि लोहा बाजार में इन दिनों अघोषित रूप से किल्लत की स्थिति पैदा हो गई है। छत्तीसगढ़ री रोलिंग मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्लांटों का उत्पादन 30 प्रतिशत कम हो गया है। इसके चलते ही स्टाक प्रभावित हुआ है।

किस कारन बाद रहे दाम

1. प्लांटों ने उत्पादन 30 प्रतिशत कम कर दिया है।

2. बाजार में मांग के अनुसार सप्लाई में आई कमी।

सरिये की किल्लत से बड़े दाम

पहले कीमत कम हुई तो मांग बढ़ी अब उत्पादन ही घट गया, रिटेल में 65 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंचा सरिया।

– बाजार में सरिया की मांग में बढ़ोतरी की तुलना में स्टील प्लांटों ने अपने उत्पादन में 30 प्रतिश्ात की कमी कर दी।

Health Tips: क्या आप जानती हैं काली इलायची के सेहत से जुड़े फायदे,एक नहीं बल्कि इससे होते हैं 5 सेहत से जुड़े फायदे

uses of onion inside:प्याज के रस के 12 फायदे, घर से दूर होंगे कीटाणु और ककोरोच

lottery :- लॉटरी से बदली किस्मत,लॉटरी रूटीन बदलने से जीते करोड़ो रूपये

PM सरकार का बड़ा फैसला कच्चे पाम तेल, सोया तेल, सोना और चांदी के आयात कीमतों में कटौती

Maruti Suzuki  की ये कार आल्टो से भी ज्यादा खरीदी जा रही है लोगो को खूब आ रही पसन्द

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments