Tuesday, March 28, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलSaree Design : अगर आप साड़ी को पहनने की सोच रही हैं...

Saree Design : अगर आप साड़ी को पहनने की सोच रही हैं तो ट्राइ करे ये रफल साड़ी, मिलेगा कमाल का लुक

Saree Design : रफल साड़ी आप जानते ही होंगे आजकल रफल स्टाइल(style) साड़ी का काफी चलन है तो अगर आप इस साड़ी को पहनने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए रफल स्टाइल साड़ी(saree) के विकल्प लेकर आए हैं। जिन्हें बनाना भी बेहद आसान है।

इसलिए आपने अच्छा दिखने के लिए अपना पहनावा चुना होगा। इस साड़ी को पहनकर आप ट्रेडिशनल,(traditional,) स्टाइलिश और खूबसूरत दिखेंगी, तो आइए यहां देखें रफल स्टाइल साड़ी के विकल्प-

photo by google

Saree Design : नेट की साड़ियां कभी पुरानी नहीं होतीं। यूं तो आपको बाजार में कई तरह की नेट(net) की साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन इन दिनों रफल नेट की साड़ियों का चलन काफी ज्यादा है। इस साड़ी को आप दिवाली के खास मौके पर कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस और हाई हील्स अच्छे लगते हैं। साथ ही इस साड़ी में न्यूड मेकअप (makeup)और खुले बाल बहुत अच्छे लग रहे हैं।

Saree Design :मल्टीकलर रफ़ल स्ट्राइप्ड साड़ी डिज़ाइन
अगर आप इस दिवाली रेट्रो लुक के लिए जाने की सोच रही हैं, तो बहुरंगी धारीदार साड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस साड़ी के साथ पफ बनाएं और हाई बन बनाएं। साथ में हूप ईयररिंग्स भी कैरी करें। वहीं विंग्ड आईलाइनर और लाइट(light) कलर की लिपस्टिक इस लुक के साथ आपको गॉर्जियस लुक(look) देगी। इसके अलावा आप साड़ी के साथ अलग कलर का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Saree Design : अगर आप साड़ी को पहनने की सोच रही हैं तो ट्राइ करे ये रफल साड़ी, मिलेगा कमाल का लुक

Saree Design
photo by google

Saree Design : फ्रिल रफल साड़ी डिजाइन
रफल साड़ी देखने में बहुत ही आकर्षक लगती है। अगर आप दिवाली पर ट्रेडिशनल लुक कैरी (look carry)करने की सोच रही हैं तो फ्रिल रफल साड़ी डिजाइन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस साड़ी के साथ आप फुल स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ ही आपकी घड़ी और हल्का मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

photo by google

Saree Design :प्रिंटेड रफ़ल शरारा साड़ी डिज़ाइन
सरारा इन दिनों ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में आप दिवाली के खास मौके पर प्रिंटेड रफल शारा साड़ी पहन सकती हैं। यह साड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत है। इस साड़ी के साथ मैचिंग कलर का ब्लाउज पहनें। इसे हैवी ईयरिंग्स (earring)और पोनीटेल के साथ टीमअप करें।

photo by google
निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments