Thursday, September 21, 2023
HomeऑटोमोबाइलSamsung: भारतीय बाजार में मौजूद Samsung फ़ोन जिसका नाम Samsung Galaxy S23,जाने...

Samsung: भारतीय बाजार में मौजूद Samsung फ़ोन जिसका नाम Samsung Galaxy S23,जाने फीचर्स

Samsung: का आलिशान फीचर्स और किलर लुक वाला धाकड़ फ़ोन अब नए कलर में , 50MP कैमरा के देख लड़कियां हुईं दीवानी। भारतीय बाजार में मौजूद आज हम सैमसंग के जिस फ़ोन की बात कर रहे उसका नाम सैमसंग गैलेक्सी S23 है कंपनी के इस फोन का नया रिफ्रेशिंग लाइम कलर वैरिएंट 16 मई से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Samsung: नए लाइम कलर के जुड़ने से सैमसंग के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक उपभोक्ताओं को अब पहले से कहीं ज्यादा कलर ऑप्शंस मिलेंगे, गैलेक्सी एस23 फिलहाल Phantom Black, Cream, Green और Lavender रंगों में उपलब्ध है। आइये आगे जानते है इसके स्पेसिफिकेशन…

Samsung

सैमसंग गैलेक्सी S23 के स्पेसिफिकेशन
Samsung: Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये सैमसंग गैलेक्सी S23 में 6.1 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन देखने मिलती है। दमदार डिस्प्ले के साथ ये फ़ोन 425 पीपीआई का सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एस 23 के साथ Android 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। वही परफॉर्मेंस की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म प्रीमियम एक्सपीरियंस की गारंटी देता है।

सैमसंग का आलिशान फीचर्स और किलर लुक वाला धाकड़ फ़ोन अब नए कलर में , 50MP कैमरा के देख लड़कियां हुईं दीवानी

सैमसंग गैलेक्सी S23 का दमदार कैमरा
Samsung: सैमसंग गैलेक्सी S23 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और OIS और 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा लगाया गया है. सैमसंग गैलेक्सी S23 में परिवर्तनकारी एआई के साथ सही मायने में सिनेमाई नाइटोग्राफी वीडियो कैप्चर (Nitography Video Capture) करने के लिए सुपर HDR तकनीक के साथ 12 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल किया गया है जो Next Level Experience ऑफर करता है।

वही बैटरी की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी एस 23 फ़ोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3900mAh की बैटरी पैक ऑफर की गई है जिसके साथ 25 वाट वायर चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

Tata Punch: 2023 एसयूवी में टियागो की दूसरी छमाही में त्योहारी सीज़न के आसपास लॉन्च होगा,जाने फीचर्स

Samsung: भारतीय बाजार में मौजूद Samsung फ़ोन जिसका नाम Samsung Galaxy S23,जाने फीचर्स

Samsung: इन दिनों सैमसंग ब्रांड के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप सैमसंग का लेटेस्ट और बढ़िया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस खास लिस्ट को चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में आपको लेटेस्ट फीचर से लैस कई बढ़िया स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। ये काफी स्लिम और स्लीक मॉडल में आपको मिलते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए भी ये स्मार्टफोन बढ़िया हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 कीमत और न्यू कलर ऑप्शन
Samsung: का आलिशान फीचर्स और किलर लुक वाला धाकड़ फ़ोन अब नए कलर में , 50MP कैमरा के देख लड़कियां हुईं दीवानी। सैमसंग गैलेक्सी S23 कीमत और न्यू कलर ऑप्शन की बात करे तो, लाइम कलर में गैलेक्सी एस23 दो स्टोरेज विकल्पों- 8/128 GB and 8/256 GB में उपलब्ध होगा और इनकी कीमत क्रमश: 74999 रुपये और 79999 रुपये होगी.

Samsung

Samsung: सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी S23 के नए कलर वैरिएंट को खरीदने के इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए किफायती विकल्प और ऑफर तैयार किए हैं और यह 16 मई से सभी प्रमुख Online और Offline रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Samsung: यह लेटेस्ट और बेस्ट सैमसंग गैलेक्सी A14 5G स्मार्टफोन है। यह डार्क रेड के साथ ही कई शानदार कलर ऑप्शन में भी मिल जाता है। इसके रियर साइड में 50MP का मेन कैमरा भी दिया गया है। यह 5G सपोर्टेड वाला काफी बेस्ट स्मार्टफोन है।

FHD+ डिस्प्ले क्वालिटी
ऑक्टा कोर प्रोसेसर
मैसिव बैटरी लाइफ
इस स्मार्टफोन में 8GB का RAM दिया जा रहा है। जिसे आप 16GB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह स्मार्टफोन लुक और डिजाइन में भी प्रीमियम है।

Totapuri Goat: तोतापुरी बकरा दुनिया का सबसे बड़ा बकरा होता है, जानिए इस बकरे की कीमत और वजन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments