सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ गुपचुप रचाई शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ गुपचुप रचाई शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें! Salman Khan Marries with sonakshi sinha?
मुंबई: Salman Khan Marries with sonakshi sinha? बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान की शादी को लेकर इस दिनों खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी शादी को लेकर बात की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी कर ली है। लेकिन इस खबर में सच्चाई है? तो चलिए जानते हैं कि क्या सल्लू मियां ने शादी कर ली?

Salman Khan Marries with sonakshi sinha? सलमान खान ने साल 2010 में सोनाक्षी सिन्हा को लॉन्च किया था और दोनों की कैमिस्ट्री बहुत कमाल की है। लेकिन क्या सचमुच दोनों ने शादी कर ली है? जवाब है- नहीं। हकीकत ये है कि वायरल हो रही ये तस्वीर असल में फोटोशॉप का कमाल है और बॉलीवुड के भाईजान अभी भी सिंगल ही हैं। हां उनके यूलिया वंतूर के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें अभी भी काफी वायरल हो रही हैं।
सलमान खान का नाम तो जैकलीन फर्नांडिस से लेकर जरीन खान तक जोड़ा गया है लेकिन उनकी शादी की खबरें असल में कोरी बकवास के अलावा कुछ भी नहीं है। जहां तक बात है सोनाक्षी सिन्हा के किसी रिलेशनशिप में होने की तो बता दें कि सलमान खान के अलावा उनका नाम एक्टर जहीर इकबाल के साथ भी जोड़ा जा चुका है।
जहीर इकबाल के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों का खंडन करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जहीर उनके दोस्त की तरह हैं। सोनाक्षी ने कहा, ‘वो मेरे दोस्त की तरह है और हम इस खबर पर खूब हंसे थे क्योंकि ये काफी फनी है। मुझे लगता है कि उसने पहली फिल्म में काफी अच्छा काम किया है और ‘डबल XL’ में भी उसका रोल काफी डिफरेंट है।’
बड़ा पर्दाफाश : ढाबे में बने थे गुप्त कमरे, कमरों में होती थी अय्याशी
Mahindra Thar को लाएँ सिर्फ 691 रूपये में, जानें Offer
Scorpio – महिंद्रा की दमदार स्कॉर्पियो भी आ गई है अपने नए अवतार में – जानिए क्या है इसमें खास
Old Note मात्रा 1 रूपये (Rupee) का ऐसा नोट बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए प्रोसेस।
Old Note आपके पास भी है 786 नंबर का कोई एक भी नोट, तो आपको मिलेंगे पूरे 3 लाख रुपए…
Old Coin : पुराने नोट और सिक्को से अब ऐसे कमा सकते है लाखो रूपये… जानिए कैसे ?