Salman Khan First Girlfriend : Salman Khan को 19 साल की उम्र में हुआ था पहला प्यार,गर्लफ्रेंड के लिए कॉलेज के बाहर घंटों खड़े रहते थे सुपरस्टार! सलमान खान के घर वाले भी शाहीन को पसंद करने लगे थे और उन्हें यह रिश्ता भी मंजूर था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.
Salman Khan First Girlfriend: सलमान खान ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान खान की पर्सनल लाइफ से जुड़ा ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड लीजेंड्री एक्टर अशोक कुमार (Ashok Kumar) की नातिन शाहीन जाफरी थीं.
जी हां, बताया जाता है कि सलमान खान, शाहीन जाफरी के प्यार में इस कदर लट्टू थे कि उन्होंने शाहीन को अपने घरवालों तक से मिलवा दिया था. बताते हैं कि सलमान खान घंटों शाहीन के कॉलेज के बाहर खड़े होकर उनका इंतज़ार करते थे. आपको बता दें कि यह बात तब की है जब सलमान खान मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे और उनकी उम्र तब महज 19 साल की थी. वहीं, तब सलमान खान फिल्मों में स्टार भी नहीं बने थे.
Salman Khan : फिल्मों के स्टार सलमान खान को 19 साल की उम्र में हुआ था पहला प्यार,जानिए विस्तार से

Salman Khan आपको बता दें कि सलमान खान के घर वाले भी शाहीन को पसंद करने लगे थे और उन्हें यह रिश्ता भी मंजूर था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. ख़बरों की मानें तो सलमान खान और शाहीन (Shaheen Jaffrey) के बीच संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) आ चुकीं थीं और आगे चलकर यही सलमान और शाहीन के ब्रेकअप की वजह बनी थी.
आपको बता दें कि 1980 में मिस इंडिया रह चुकीं संगीता बिजलानी का ब्वॉयफ्रेंड बिंजू अली के साथ ब्रेकअप हो गया था. संगीता अकेली थीं और उसी हेल्थ क्लब में आती थीं जहां सलमान और शाहीन जाया करते थे.

Salman Khan बहरहाल, संगीता से भी सलमान का कुछ समय बाद ब्रेकअप हो गया था. सलमान खान की चर्चित गर्लफ्रेंड्स की बात करें तो इनमें सोमी अली (Somy Ali), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), लूलिया वंतूर (Iulia Vantur) आदि शामिल हैं. बता करें यदि करियर फ्रंट की तो सलमान खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नज़र आने वाले हैं.