Wednesday, May 31, 2023
Homeराष्‍ट्रीयSahara India: सहारा के निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए क्या...

Sahara India: सहारा के निवेशकों को मिलेगा पूरा पैसा वापस, जानिए क्या है नियम

Sahara India Update:सहारा के निवेशकों को मिलेगा पैसा वापस, जानिए क्या करना होगा,अगर आपका पैसा भी लंबे समय से सहारा इंड‍िया में फंसा हुआ है तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाह‍िए. सहारा इंड‍िया (Sahara India) में लाखों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं. सरकार भी न‍िवेशकों का पैसा वापस द‍िलाने के ल‍िए प्रयासरत है. सहारा इंड‍िया की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया क‍ि उसने न‍िवेशकों की 25 हजार करोड़ की रकम भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) के पास जमा कर दी है।

Sahara India Will Return Money: सहारा इंडिया जल्द लौटाएगा निवेशकों का पैसा,  कंपनी ने जारी किया बयान. | BIHAR TODAY | Bihar News In Hindi 2022

निवेशकों ने निकाला मार्च

सेबी (SEBI) की तरफ से सहारा के 25 हजार करोड़ रुपये रोके जाने के विरोध में सहारा इंडिया परिवार (Sahara India Pariwar) के निवेशकों और कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जयपुर में मार्च निकाला और विरोध-प्रदर्शन किया. यह नाराजगी न‍िवेशकों और कर्मचार‍ियों में सेबी के खिलाफ थी. एक बयान के अनुसार, भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बस्सी चौक से सेबी के क्षेत्रीय कार्यालय तक मार्च न‍िकाला और तत्काल कार्रवाई के लिये सेबी के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

अभी तक वापस किये 125 करोड़

ज्ञापन के अनुसार, सहारा इंडिया (Sahara India) ने अपने निवेशकों को रकम लौटाने के लिए ब्याज सहित 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा राशि सेबी (SEBI) के पास जमा करा दी है. लोकसभा में सेबी ने भी यह स्वीकार किया है कि उसने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार पत्रों में चार बार विज्ञापन के जरिये इसके बारे में सूचित किया है और पिछले 9 साल में 125 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस लौटाये हैं।

इस मामले पर डॉ मीना का बयान

डॉ मीणा ने कहा, ‘सेबी ने सहारा का 25 हजार करोड़ रुपये रोक रखा है और पिछले 9 साल में कुछ भी नहीं किया है. यह अप्रयुक्त धनराशि केवल करोड़ों निवेशकों को उनकी मेहनत की कमाई से वंचित कर रही है बल्कि सहारा के 14 लाख कर्मचारियों को भी नुकसान पहुंचा रही है.’ उन्होंने कहा कि यदि सेबी मामले को सुलझाने के लिये तुरंत कार्रवाई नहीं करता है तो मुद्दे को सरकार के विभिन्न स्तरों पर उठाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले को वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा.’

डाटा नहीं हो रहा ट्रेस

गौरतलब है इससे पहले सहारा इंड‍िया ने व‍िभ‍िन्‍न समाचार पत्रों में व‍िज्ञापन के जर‍िये अपनी बात कही थी. इस व‍िज्ञापन में सहारा (Sahara) ने सेबी (SEBI) पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया था. सहारा ने पत्र में ल‍िखा था क‍ि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. हमसे दौड़ने के ल‍िए कहा जाता है लेक‍िन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है. सेबी (SEBI) की तरफ से भी बताया गया था क‍ि दस्तावेजों और र‍िकॉर्ड में निवेशकों का डाटा ट्रेस नहीं हो पा रहा है।

Geert Wilders Exclusive : नूपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरे डच गिर्ट विल्डर्स,मुस्लिम देशों को लगाया फटकार1

Geert Wilders Exclusive : नूपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरे डच गिर्ट विल्डर्स,मुस्लिम देशों को लगाया फटकार1

बिना कपड़ो के कैमरा के सामने आयी Miya Khalifa,लुक इतना सेक्सी के लोग नजरे नहीं हटा सके,देखिये

अगर आपके पास है पुराने सिक्के और नोट तो बन सकते हो लाखो के मालिक,जानिए बिक रहे है नोट और सिक्के

Smoky Corn Recipe: रोटी और पराठे के साथ बहुत लाजवाब लगती है स्मोकी कॉर्न,जानिए विधि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments