Tuesday, March 21, 2023
HomeमनोरंजनRRR Film के सुपरहिट गाने नाटू नाटू ने जीता बेस्ट ऑस्कर...

RRR Film के सुपरहिट गाने नाटू नाटू ने जीता बेस्ट ऑस्कर अवॉर्ड, एस एस राजामौली की खुशी का ठिकाना नहीं, देखे पूरी खबर

RRR Film ने ऑस्कर अवॉर्ड्स में लहराया परचम, रच दिया इतिहास, एस एस राजामौली की खुशी का ठिकाना नहीं देखे पूरी खबर फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. गोल्डन ग्लोब में छाने के बाद नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर भी अपने नाम कर लिया है. RRR फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटेगरी में ऑस्कर जीता. अवॉर्ड जीतने के बाद रामचरण, जूनियर एनटीआर और एस एस राजामौली की खुशी का ठिकाना नहीं था. फैंस और सेलेब्स RRR की टीम को बधाई दे रहे हैं.

photo by google

RRR Film को मिला ऑस्कर तालियों से गूंजा थियेटर आइये जानते है पूरी खबर बधाई हो… आखिर RRR ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा ही दिया. जी हां… आपने सही समझा. एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है. आज हर इंडियन प्राउड फील कर रहा है, देशभर के फिल्मी फैंस नाटू नाटू गाने पर झूम रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और अब ऑस्कर जीतना कम बड़ी बात नहीं है.

photo by google

कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए बोली ये बाते

RRR Filmएमएम कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी. उन्होंने कहा- इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया. उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया. कीरावानी जब स्पीच दे रहे थे तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. दूसरी तरफ, ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी. ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थियेटर में हुआ.

देश-विदेश में RRR का बॉक्स ऑफिस में बजा डंका

RRR Film
photo by google

RRR Film देश-विदेश में RRR का बॉक्स ऑफिस में बजा डंका RRR का देश-विदेश में डंका बजा है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने इंडिया में 750 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया. वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट में भी आरआरआर की धूम रही. फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में दिखे. अजय देवगन, आलिया भट्ट के कैमियो ने भी लोगों का दिल जीता. नाटू नाटू सॉन्ग को म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी ने बनाया है. 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नाटू नाटू की जीत के बाद स्पीच देते वक्त एमएम कीरावानी इमोशनल हो गए थे.

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments