Royal Enfield:ऑटोमाबाइल कंपनियों ने अप्रैल माह की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. खासबात ये है कि ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में इजाफा हुआ है. इस कड़ी में भारत की सड़कों पर राज करने वाली बुलेट मोटरसाइकिल की कद्र आज भी बरकरार है. Royal Enfield की मोटरसाइकिल की सालाना बिक्री में इजाफा हुआ है.कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अप्रैल में कुल 62,155 यूनिट मोटरसाइकल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेची हैं.
इस साल अप्रैल में Royal Enfield ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल 62,155 मोटरसाइकल बेची हैं. कंपनी ने घरेलू बाजार में 53,822 बाइक बेची हैं. पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले इस बार 10 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है. बात इंटरनेशनल मार्केट की करें तो पिछले महीने कंपनी ने 8303 बाइक एक्सपोर्ट की हैं. यह आंकड़ा बीते साल अप्रैलके मुकाबले 84 फीसदी ज्यादा है. रॉयल एनफील्ड भारत में क्लासिक 350, मीटियॉर 350 के साथ ही हिमालयन, स्क्रैम 411, बुलेट 350, इंटरसेप्टर 650 और कंटिनेंटल जीटी 650 जैसी बाइक्स बेची हैं.


सस्ती हुईं ये Royal Enfield बाइक
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी पॉपुलर बाइक Himalayan ADV और Meteor 350 से ट्रिपर नेविगेशन फीचर को हटा दिया है. इस फीचर के हटाने से इन बाइक्स की कीमतों में कमी आई है. दोनों मॉडलों के कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है.
कुछ समय पहले ही बढ़ी थीं कीमतें
बता दें कि पिछले दिनों कंपनी ने बाइक की कीमतों में इजाफा किया था. लागत मूल्यों में इजाफा होने से कंपनी को यह फैसला लेने पड़ा. Royal Enfield ने Scram 411, Meteor 350, हिमालयन 411 और क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसे मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने बुलेट 350 पर 3,110 रुपये और क्लासिक 350 में 2,846 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
Heart Risk Food : हार्ट अटैक की वजह बन सकती हैं ये 4 चीजें, इन चीजों का सेवन कभी न करे
Car Loan: कार खरीदने वालों को Bank Of Baroda ने सस्ता किया Car Loan, प्रोसेसिंग फीस में भी छूट
दुनिया की सबसे बड़ी शराब की बोतल की नीलाम होनी वाली है, नीलामी में बिकने वाली है इतने करोड़ की…
भारी Discount ! iPhone 13 पर फिर आई जबर्दस्त छूट, 21 हजार तक सस्ते में खरीदें