Wednesday, May 31, 2023
HomeऑटोमोबाइलRoyal Enfield: रॉयल इनफील्ड नए लुक में बवाल मचाने आ रही भारत...

Royal Enfield: रॉयल इनफील्ड नए लुक में बवाल मचाने आ रही भारत में इस साल अक्टूबर में लॉन्च,जाने शानदार फीचर्स

Royal Enfield: आज भी रॉयल इनफील्ड के गाड़ियों का बाजार में दबदबा देखने को मिलता है. आपको बता दें कि आज भी रॉयल एनफील्ड पुराने लोग में लांच की गाड़ियों का सिलसिला जारी रखा हुआ है. रॉयल इनफील्ड के एक और गाड़ी का नाम सामने आ रहा है. इस नए बुलेट का नाम होगा रॉयल एनफील्ड Classic 350 Bobber.

Royal Enfield: आपको बता दें कि जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही रॉयल इनफील्ड के तरफ से इसके बारे में आधिकारिक सूचना दी जाएगी. कुछ समय पहले इस गाड़ी को सड़क पर देखा गया था जिसके बाद से पुराने कस्टमर्स के द्वारा लगातार उत्सुकता देखी जा रही है.

Royal Enfield

नए लुक में धमाल मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की शानदार Bullet,यह Bullet फीचर्स में होगा सबका बाप

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड Classic 350 Bobber के इंजन में बजाता बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अब यह नए एमिशन बेस पर डिजाइन करके ग्राहकों को पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ पिक्चर्स मिलने वाले हैं जो कि पहले वाले बुलेट में नहीं थे.

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 कंपनी की खास बाइक में से एक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह सितंबर 2023 में बाजारों में दस्तक दे सकती है। वहीं इसकी कीमत 2,60,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक बताई जा रही है। मोटरसाइकिल में 450सीसी BSVI इंजन मिलेगा।

Royal Enfield: रॉयल इनफील्ड नए लुक में बवाल मचाने आ रही भारत में इस साल अक्टूबर में लॉन्च,जाने शानदार फीचर्स

Royal Enfield: भारत में टू-व्हीलर मार्केट में लगातार विस्तार हो रहा है। रॉयल एनफील्ड इस मार्केट में महत्वपूर्ण किरदार निभाता है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में ब्रांड की बाइक्स की खूब डिमांड है। इस साल कंपनी कई नए मॉडल्स को पेश करने की तैयारी में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2023 में रॉयल एनफील्ड की तीन नई मोटरसाइकिल लॉन्च होगी।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
Royal Enfield: RE Shotgun 650 लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है। कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट भी किया गया है। रिपोर्ट की माने तो इस साल अक्टूबर में यह भारत में लॉन्च होगा। यह कंपनी की क्रूजर बाइक है, जिसमें 648 सीसी का पैरेलेल ट्विन इंजन मिलेगा। बाइक में कई नए अपग्रेडेड फीचर्स नजर आ सकते हैं। इसकी कीमत 3,00,000 रुपये से लेकर 3,50,000 रुपये तक हो सकती है।

Royal Enfield

Royal Enfield: नए बुलेट में 350cc का इंजन मिलने वाला है जोकि परफॉर्मेंस काफी अच्छा देगा. इसके साथ ही साथ इसमें पावर और टॉर्च में भी काफी अंतर देखने को मिलेगा. गाड़ी में तगड़े से चर्च मिलने वाले हैं लेकिन यह क्लासिक अवतार में ही नजर आएगा.

Royal Enfield: इस गाड़ी को देखकर आपको फिर से एक बार पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक की याद आ जाएगी. बात अगर सेफ्टी की करें तो इस बाइक में सेफ्टी के तौर पर आपको सिंगल चैनल एबीएस के साथ अगले टायर में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलने वाली है इसके साथ ही साथ इसमें ट्यूबलेस टायर सिक्स गियर बॉक्स के साथ-साथ कई तरह की नई खूबियां भी मिलने वाली है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments