Royal Enfield 650: भारत में लॉन्च होने वाली है रॉयल एनफील्ड Scrambler 650 अब तक की सबसे दमदार रॉयल एनफील्ड जाने फीचर्स कीमत और इंजन पावर, रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी छह बाइकों को लॉन्च करने की प्रोसेस में है जिसमें रॉयल एनफील्ड Hunter 350 को लॉन्च किया जा चुका है और इसके बाद कंपनी 650 सीसी सेगमेंट में नई रॉयल एनफील्ड Scrambler 650 को बहुत जल्द पेश करने वाली है।
रॉयल एनफील्ड कई सालों से भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर रही है। खासकर इसका क्रेज युवाओं में देखने को मिलता है। कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे दिसंबर 2022 में पेश कर सकती है। अगर आप भी इस बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो जान लीजिए यहां उन डिटेल्स के बारे में जो इस बाइक के लॉन्च से पहले सामने आई हैं।
Royal Enfield 650:भारत में लॉन्च होने वाली है अब तक की सबसे दमदार रॉयल एनफील्ड, जाने फीचर्स औरकीमत

Royal Enfield Scrambler 650 Engine
Royal Enfield 650:में RE 650cc बाइक की तरह ही 648cc पैरेलल-ट्विन मोटर मिलेगी, जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 650 GT जैसी अन्य RE बाइक्स के साथ पेश किया जाता है। इसकी पावर 47 bhp और टॉर्क आउटपुट 52 nm है।

Royal Enfield Scrambler 650 Rivals
भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला, CFMOTO 650NK, Kawasaki Z650, Kawasaki Ninja 650, Triumph Trident 660 जैसी प्रीमियम बाइक्स के साथ होगा।