Saturday, June 10, 2023
Homeमध्यप्रदेशRewa News: लाडली बहना योजना में E-KYC के नाम पर 50-50 रुपए...

Rewa News: लाडली बहना योजना में E-KYC के नाम पर 50-50 रुपए पैसा लेते GRS सहित दो गिरफ्तार,पढ़िए पूरी डिटेल

Rewa News: रीवा जिले में लाड़ली बहना योजना को लागू करने में घोर लापरवाही का वीडियो सामने आया है। पुलिस के मुताबिक महिला हितग्राहियों से ई-केवाईसी के नाम पर 50-50 रुपये वसूले जा रहे थे. ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक यहां निजी कंप्यूटर आपरेटर रखकर पैसे की मांग कर रहे थे। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं कर रहा था। इसी बीच युवक लाभार्थी को लेकर उसके घर पहुंच गया। उसने पैसा देने का विरोध किया। WhatsApp Rewa में लाडली बहना योजना में E-KYC के नाम पर 50-50 रुपए की वसूली शुरू, महिला हितग्राहियों से पैसा लेते GRS सहित दो गिरफ्तार, सचिव फरार

Rewa News
photo by google

Rewa News: रीवा जिले में लाड़ली बहना योजना को लागू करने में घोर लापरवाही का वीडियो सामने आया है। पुलिस के मुताबिक महिला हितग्राहियों से ई-केवाईसी के नाम पर 50-50 रुपये वसूले जा रहे थे. ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायक यहां निजी कंप्यूटर आपरेटर रखकर पैसे की मांग कर रहे थे। बिना पैसे दिए कोई काम नहीं कर रहा था। इसी बीच युवक लाभार्थी को लेकर उसके घर पहुंच गया। उसने पैसा देने का विरोध किया।

Rewa News: युवक ने इस पूरी घटना को मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा। दूसरे दिन भी यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को ऐसी स्थिति में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वीडियो की जांच के बाद तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी के तहत अपराध दर्ज कर संज्ञान में लिया गया है। फिलहाल जीआरएस समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन सचिव फरार है। घटना शाहपुर थाना अंतर्गत बेलोही ग्राम पंचायत भवन में हुई।

Rewa News: लाडली बहना योजना में E-KYC के नाम पर 50-50 रुपए पैसा लेते GRS सहित दो गिरफ्तार,पढ़िए पूरी डिटेल

Rewa News: शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बालकेश सिंह ने बताया कि 22 मार्च को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दो दर्जन से ज्यादा महिला हितग्राही ग्राम पंचायत भवन बेलोही में ई-केवायसी कराने पहुंची थी। वहां 50-50 रुपए प्रत्येक महिला हितग्राहियों से लिए गए। 23 मार्च को रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

Rewa News
photo by google

Rewa News: शाहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बलकेश सिंह ने बताया कि 22 मार्च को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दो दर्जन से अधिक महिला हितग्राही ई-केवाईसी करने ग्राम पंचायत भवन बेलोही पहुंची थी. वहीं प्रत्येक महिला हितग्राही से 50 रुपये लिए जाते हैं। 23 मार्च को पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

Rewa News: वीडियो देखते समय कंप्यूटर का उपयोग करने वाले आरोपी भोला प्रसाद चौबे पुत्र पन्ना लाल 29 वर्षीय बेलोही ग्राम पंचायत सचिव बिजेश सेन व मोहन पाल पुत्र ओ रामजी पाल 37 वर्षीय बेलोही रोजगार सहायक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. 24 मार्च को आरोपी भोला प्रसाद चौबे व रोजगार सहायक को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments