Rewa News:– रीवा डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रीवा में 22 मई से आयोजित होने वाली बॉयज अंडर-18 वन डे अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिंगरौली जिले की अंडर-18 वनडे टीम का चयन शुक्रवार 20 मई को शाम 4 बजे से निगाही स्टेडियम में होना है।
REWA NEWS – तत्संबंध में सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन खिलाडिय़ों की जन्म तिथि 1 सितंबर 2003 की या उसके बाद की हो वह इस चयन प्रक्रि या में भाग ले सकते हैं।REWA NEWS – इच्छुक खिलाड़ी समय पर पहुंचकर चयन समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह को सूचित कर चयन प्रक्रिया में भाग ले। खिलाडिय़ों को जन्म प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ एक छाया प्रति लाना आवश्यक है।साथ ही खिलाडिय़ों को सिंगरौली जिले का निवासी होने का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ एक छाया प्रति लाना आवश्यक है। इसके अलावा पंजीयन शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है।

Tata Harrier, Safari, Nexon, Tiago, Tigor पर 45000 रुपये तक का Offer, कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने एक्टर सलमान खान को बताया ‘खास दोस्त’, आमिर खान पर कही ये बात
Office Tips: ऑफिस में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना इंक्रीमेंट पर पड़ेगा बुरा असर
Black spot on feet: पैरों के काले धब्बों को कम करने के लिए, अपनाएं यह घरेलू उपाय