Thursday, June 8, 2023
HomeरीवाRewa news : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथोलॉजी लैब से 700 HIV...

Rewa news : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथोलॉजी लैब से 700 HIV किट हुई चोरी

Rewa news :रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथालॉजी विभाग में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां से मरीजों के एचआईवी की जांच करने वाली टेस्ट किट ही गायब हो गई है। जिसके बाद डीन ने आनन फानन में तीन सदस्य कमेटी गठित कर जांच बैठा दी है। जिसमें जांच कमेटी द्वारा स्टॉक पंजी और स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।

Rewa news :एचआईवी किट गायब होने से मचा हड़कंप :

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब तक तो सिर्फ मशीनें ही खराब हो रही थी लेकिन अब किट और उपकरण भी गायब होने लगे हैं। ताजा मामला एचआईवी टेस्ट किट से जुड़ा हुआ सामने आया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथालॉजी विभाग को मरीजों की जांच के लिए टेस्ट किट स्टोर में दिए गए थे।

Rewa news:स्टोर से करीब 700 टेस्ट किट गायब हो गए हैं। एचआईवी टेस्ट किट कहां गए किसी को पता ही नहीं है। मामले की जानकारी जब श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन के पास पहुंची तो उन्होंने मामले में जांच बैठा दी।फिलहाल इस मामले में छांनबीन चल रही है।

Rewa news : सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथोलॉजी लैब से 700 HIV किट हुई चोरी

Rewa news :सवालों के घेरे में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रबंधन :

माइक्रोबायलॉजी विभाग के डॉक्टर और दो अन्य कर्मचारियों की टीम इस मामले में जांच के लिए तैनात की गई है। जांच के बाद ही गायब हुए एचआईवी टेस्ट किट का पता चलेगा। बताया गया है की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पैथालॉजी विभाग में स्टोर का इंचार्ज ऊषा करारिया को बनाया गया है।

Rewa news:इन्हीं की निगरानी में स्टोर से पैथालॉजी की किट वगैरह बाहर निकाला गया था। प्रभारी ने टेस्ट किट इश्यू तो किए लेकिन रजिस्टर में इसे मेंटेन नहीं किया। अब यही गड़बड़ी प्रभारी के गले की ही फांस बन गया है। हद तो यह है कि सुपर स्पेशलिटी में पदस्थ की गई ऊषा करारिया को मौखिक आदेश पर ही यहां पदस्थ कर दिया गया है। इसके लिए लिखित आदेश तक नहीं जारी किया गया।

Rewa news

700 किट गायब होने की जांच करेगी कमेटी :

Rewa news :ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से गायब हुए एचआईबी टेस्ट को बाहर ही गोलमाल कर दिया गया है हालांकि इसकी जांच चल रही है। पैथालॉजी में आए मरीजों की जांच और स्टोर से जारी किए गए किट का मिलान किया जा रहा है। टीम ने दोनो रिकार्ड खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

इस बारे में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अक्षय श्रीवास्तव का कहना है की अस्पताल के पैथालॉजी विभाग से करीब 600 से ज्यादा किट कम होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। किट कैसे और किसने गायब की इसका पता लगाने के लिये तीन सदस्यीय टीम से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि किट आखिर कहां गई।

https://anokhiaawaj.in/traitrain-cancelledn-canceled-more-than-250-trainsj/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments