Redmi Note 11R:आ गया अब मार्केट में धूम मचाने ये धमाके दर फ़ोन देखिये फीचर्स और लुक Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने टेक मंच पर अपनी ‘नोट 11’ का विस्तार करते हुए एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 11R लॉन्च किया है। रेडमी नोट 11आर से पहले इस सीरीज़ के Redmi Note 11 Pro+ 5G, Redmi Note 11 SE, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11S, Redmi 11 Prime 5G, Redmi 11 Prime, Redmi Note 11 और Redmi Note 11T 5G भारत में पहले ही सेल के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। आगे नए रेडमी मोबाइल फोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स दी गई हैं।
Redmi Note 11R रेडमी नोट 11आर स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसका दाम RMB 1299 यानी तकरीबन 14,850 रुपये है। इसी तरह 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को RMB 1499 (तकरीबन 17,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है और सबसे बड़ा Redmi Note 11R 8GB RAM + 128GB Storage 19,500 रुपये के करीब प्राइस पर लॉन्च हुआ है जो RMB 1699 है। इस रेडमी मोबाइल फोन को चीन में Black, Grey और Blue कलर में लाया गया है।
Redmi Note 11R: रेडमी नोट 11आर स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ देखिये फीचर्स और लुक

रेडमी नोट 11आर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस रेडमी फोन का डायमेंशन 163.99×76.09×8.9एमएम और वज़न 201 ग्राम है।

Redmi Note 11R एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस रेडमी मोबाइल में माली जी57 जीपीयू दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11आर डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 11R एक डुअल सिम फोन है जिसमें 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर सहित अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है तथा इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।