Recipe: रसमलाई रेसिपी :अक्सर हम सोचते हैं कि जब भी हम खाना खाए तो हम कुछ मीठा जरूर खाएं लेकिन जब ऐसा हम सोचते हैं तो हमें तुरंत याद आता है कि काश हमारे घर पर भी एक मिठाई की दुकान होती.वैसे ज़ब भी हमें रसगुल्ला या फिर कोई मीठा समान खाने का मन होता है तो हम मिठाई की दुकान पर जाते हैं.
लेकिन हम आज आपको घर पर ही रसमलाई बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही बहुत आसानी से रोष मलाई बना सकते हैं और अपने पूरे परिवार के साथ खा सकते हैं. तो आइए जानते हैं रसमलाई बनाने की रेसिपी.

Recipe:इस आसान तरीके से बनाये सूजी की रसमलाई,जानिए रसमलाई बनाने की विधि
Recipe:सूजी रसमलाई बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
फुल क्रीम दूध
घिसा हुआ जायफल
चीनी
सूजी
पानी
बारीक कटा सूखा मेवा
घी
बादाम और पिस्ता कतरन
सूजी रसमलाई बनाने के आसान स्टेप्स
Recipe:2 टेबल स्पून चीनी और घिसा हुआ जायफल डालकर दूध को आधा होने तक गैस पर पकाएं।
सूजी को घी में भूनकर 2 कटोरी पानी और बची एक टेबल स्पून चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं, इसके बाद इसे ठंडा होने दें।